ETV Bharat / state

जालोर में ACB का एक्शन, 5 हजार घूस लेते पटवारी और उसका सहयोगी गिरफ्तार

जालोर ACB की टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए 5 हजार की रिश्वत लेते परावा पटवारी दिलीप गुर्जर और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है. पटवारी ने यह रिश्वत जमीन हकतर्क करने के एवज में मांगी थी.

Patwari arrested for taking bribe, जालोर भ्रष्टाचार न्यूज
5 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 4:41 PM IST

जालोर. जिले के चितलवाना उपखंड क्षेत्र के परावा ग्राम पंचायत भवन परिसर में शुक्रवार को जालोर ACB की टीम ने कार्रवाई करते हुए चितलवाना क्षेत्र के परावा के पटवारी और सहयोगी को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

5 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

ACB के पुलिस उप अधीक्षक अनराजसिंह राजपुरोहित ने बताया कि परिवादी मानाराम विश्नोई निवासी परावा ने शिकायत की. जिसमें उसने बताया कि उसके दादा जोधाराम के मृत्यु होने के बाद कृषि भूमि का फौतगी म्यूटेशन और परिवादी की दोनों बुआ और बड़े पिताजी मालाराम ने अपने हिस्से की भूमि परिवादी के पिताजी हेमराम और चाचा भेराराम के नाम हकतर्क करने के एवज में पटवारी ने रिश्वत मांगी है.

जिसके बाद एसीबी की टीम ने 11 अगस्त को पैसे मांगने का सत्यापन के दौरान पटवारी दिलीप गुर्जर पटवार हल्का परावा की ओर से परिवादी मानाराम से 5 हजार रुपये रिश्वत की मांग करना और उक्त रिश्वत राशि 1 से 2 दिन में अन्य व्यक्ति को देने के लिए कहा.

पढ़ें- सूरतगढ़: महिलाओं का वेशधारण कर ट्रक चालकों को लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश

शुक्रवार को टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दिलीप गुर्जर को मध्यस्थ गणपतलाल के मार्फत 5 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर चितलवाना थाने में लाया गया. जहां पर एसीबी की टीम की ओर से आरोपी पटवारी से पूछताछ की जा रही है.

जालोर. जिले के चितलवाना उपखंड क्षेत्र के परावा ग्राम पंचायत भवन परिसर में शुक्रवार को जालोर ACB की टीम ने कार्रवाई करते हुए चितलवाना क्षेत्र के परावा के पटवारी और सहयोगी को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

5 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

ACB के पुलिस उप अधीक्षक अनराजसिंह राजपुरोहित ने बताया कि परिवादी मानाराम विश्नोई निवासी परावा ने शिकायत की. जिसमें उसने बताया कि उसके दादा जोधाराम के मृत्यु होने के बाद कृषि भूमि का फौतगी म्यूटेशन और परिवादी की दोनों बुआ और बड़े पिताजी मालाराम ने अपने हिस्से की भूमि परिवादी के पिताजी हेमराम और चाचा भेराराम के नाम हकतर्क करने के एवज में पटवारी ने रिश्वत मांगी है.

जिसके बाद एसीबी की टीम ने 11 अगस्त को पैसे मांगने का सत्यापन के दौरान पटवारी दिलीप गुर्जर पटवार हल्का परावा की ओर से परिवादी मानाराम से 5 हजार रुपये रिश्वत की मांग करना और उक्त रिश्वत राशि 1 से 2 दिन में अन्य व्यक्ति को देने के लिए कहा.

पढ़ें- सूरतगढ़: महिलाओं का वेशधारण कर ट्रक चालकों को लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश

शुक्रवार को टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दिलीप गुर्जर को मध्यस्थ गणपतलाल के मार्फत 5 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर चितलवाना थाने में लाया गया. जहां पर एसीबी की टीम की ओर से आरोपी पटवारी से पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.