सांचौर (जालोर). जालोर जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह व पुलिस उपाधीक्षक वीरेन्द्र सिंह के सुपरविजन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व बरामदगी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में चितलवाना पुलिस थानाधिकारी खम्माराम के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने डावल सरहद में बड़ी कार्रवाई की है.
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक किशोर को टैंकर और एक गेटवे गाड़ी के साथ दस्तयाब किया है. वहीं पुलिस टीम ने किशोर के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 284.600 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद कर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर किया है. वहीं चितलवाना पुलिस ने किशोरी से अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त के खरीद फरोख्त के संबंध में गहनता से पूछताछ जारी है.
यह भी पढ़ें: जोधपुर में 1 करोड़ 17 लाख रुपए के डोडा पोस्त के साथ पकड़ा गया 5 थानों का वांटेड
इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए शामिल टीम में चितलवाना पुलिस थानाधिकारी खम्माराम, एएसआई विरधाराम, देवाराम, हेड कांस्टेबल अनिल, प्रतापाराम, मगनाराम, सुरेश कुमार, दीपाराम, मीठालाल, जगदीश प्रसाद, हिन्दू सिंह, रमेश कुमार, बुधाराम, बनवारीलाल, महेंद्र कुमार, प्रभुराम और चालक किशनाराम शामिल रहे.