जालोर. जिले में कोरोना वायरस के मामले जिस गति से बढ़ रहे हैं. ठीक उसी गति से लोग कोरोना को मात भी दे रहे हैं. जिसके कारण अब तक 1274 पॉजिटिव मामले आए थे. जिसमें से मात्र 54 ही एक्टिव मामले रह गए हैं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेंद्र सिंह देवल ने बताया कि बुधवार को प्राप्त प्रक्रियाधीन सैंपलों में से 1,490 की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें सांचोर निवासी एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
वहीं 1479 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव व 10 की सैंपल रिजेक्ट की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. उन्होंने बताया कि संभावित व्यक्तियों और कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए हुए लोगों में से जिले में अब तक कुल 62 हजार 939 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. इनमें से 59 हजार 523 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिले में अब तक 1274 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं.
पढ़ें: राजधानी में मंगलवार को हुई इस सीजन की सबसे तेज बारिश, झालाना लेपर्ड सफारी में हुआ नुकसान
बुधवार को 24 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं, जिनको कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया है.वर्तमान में जिले में 54 कोरोना एक्टिव केस हैं. जिनका चिकित्सकों की देखरेख में उपचार किया जा रहा है. जिले में 531 चिकित्सा टीमों की ओर से बुधवार को 9 हजार 546 घरों का सर्वे कर 23 हजार 265 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है.
बानसूर में कोरोना के 27 नए मरीज आए सामने..
क्षेत्र में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. जिसमे मंगलवार शाम और बुधवार (12 अगस्त) सुबह की रिपोर्ट को मिलाकर कुल 27 कोरोना पोजिटिव मरीज मिले हैं. जिससे बानसूर चिकित्सा महकमें में हडकंप मच गया है. एक साथ इतनी संख्या में पॉजिटिव मरीज आने पर भी प्रशासन की नींद नहीं टूट रही है.