रानीवाड़ा ( जालोर).रानीवाड़ा के (जालोर) जिले में विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में पंचायत समिति सभागार में विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया.शिविर में मौके पर ही अतिथियों ने दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, श्रवण यंत्र, गैस कनेक्शन एवं विभिन्न योजनाओं से संबंधित चेक वितरित किए. इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नरेंद्र सिंह ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का मुख्य ध्येय अंतिम छोर के हर व्यक्ति को योजनाओं का फायदा दिलवाना है.
जहां एक तरफ जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने की जानकारी दी . तो वहीं दूसरी तरफ एडीएम छगनलाल गोयल ने राजस्व विभाग से संबंधित हाल ही में हुए बदलावों की जानकारी दी . मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पवन कुमार काला ने कहा कि वर्तमान युग में हमे अपने बच्चों को संस्कारित शिक्षा देनी चाहिए, ताकि वह समाज के उत्थान में अपना सकारात्मक योगदान दे सकें. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अशोक विश्नोई, श्रम निरीक्षक डूंगरराम ने भी विचार व्यक्त किए.कार्यक्रम में न्यायिक मजिस्ट्रेट अंकुश भदौरिया, उपखंड अधिकारी प्रकाशचंद्र अग्रवाल,सहित तमाम बड़े अधिकारी मौजूद रहे . चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें 22 लोगों ने रक्तदान किया .शिविर में विभिन्न विभागों की ओर से स्टालें लगाई गई, जिनमें योजनाओं की जानकारी प्रदर्शित की गई. पंचायत समिति परिसर में पौधरोपण भी किया गया.
अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार , एक कार भी जब्त
रानीवाड़ा ( जालोर) .अवैध शराब पर रानीवाड़ा पुलिस की कार्रवाई करते हुए एक कार से 6 कार्टन अवैध शराब बरामद की है. पुलिस ने इस दौरान दो आरोपियों गिरफ्तार कर एक कार भी जब्त की है.
रानीवाड़ा पुलिस ने अवैध शराब पर कार्रवाई करते हुए रानीवाड़ा मंडार सड़क मार्ग पर एक कार को रूकवाने का प्रयास किया .कार बड़गांव से मंडार की ओर जा रही थी. जब पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया तो चालक पुलिस को देखकर कार भगाने लगा. लेकिन पुलिस ने कार का पीछा कर आरोपियों को धर-दबोचा. पुलिस ने तलाशी के दौरान कार से 6 अवैध शराब की पेटियां जब्त की. पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संसंधित धाराओं में मामाल दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.