जालोर. राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत समीक्षा बैठक जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में डॉ. सुरेश कुमार ने पिछले साल के कार्यों की समीक्षा करते हुए आवंटित लक्ष्य अनुरूप टीबी नोटिफिकेशन के बारे में चर्चा की. साथ ही कम उपलब्धि अर्जित करने वाले खंड के एसटीएस को निर्देश दिए कि साल 2021 में लक्ष्य अनुरूप उपलब्धि अर्जित करें.
इसके साथ ही निजी और सरकारी क्षेत्र में सभी क्षय रोगियों का नोटिफिकेशन निर्धारित समय में निक्षय पोर्टल में अपडेट करवाना सुनिश्चत करें. जिला कार्यक्रम समन्वयक अभिमन्यु सिंह ने पिछले साल के क्षय रोगियों के एचआईवी जांच पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रत्येक क्षय रोगी के निदान होने पर रोगी की एचआईवी जांच करवा कर पोर्टल में अपडेट किया जाए.
युडीएसटी जांच पर चर्चा करते हुए जिन रोगियों की युडीएसटी जांच नहीं करवाई गई है, जनवरी में उन रोगियों की युडीएसटी जांच करवाने के लिए निर्देश दिए गए. जिला पीपीएम समन्वयक इमरान बेग ने निजी क्षेत्र में उपचारित क्षय रोगियों को नोटिफाई करवाने पर चर्चा करते हुए कहा कि निजी क्षेत्र में उपचारित प्रत्येक रोगी की एचआईवी, शुगर और युडीएसटी जांच की सूचना निक्षय पोर्टल में पूर्णतया अपडेट नहीं हुई है.
निजी चिकित्सक/चिकित्सालय से समन्वय बनाते हुए उक्त कार्य को माह जनवरी में ही पूरा किया जाए. साथ ही निजी चिकित्सकों और चिकित्सालय को पीपीएसए योजना के तहत दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि और सहमति पत्र पर भी चर्चा की गई.
बैठक में एसीएसएम गतिविधियों पर चर्चा करते हुए पिछले साल के कार्यों की समीक्षा कर कम उपलब्धि वाले खंड को वर्ष 2021 लक्ष्य अनुरूप गतिविधि का आयोजन करवाने के निर्देश दिये. साथ ही प्रत्येक गतिविधि की गुणवता को ध्यान में रखते हुए आवश्यक आईईसी सामग्री का वितरण कर आमजन को क्षय रोग के प्रति जागरूक करने के बारे में चर्चा की गई.
जिला पीएमडीटी समन्वयक सुरेश कुमार ने जिले में उपचारित एमडीआर और एक्सडीआर रोगियों के उपचार पर चर्चा करते हुए सभी एसटीएस को रोगियों के निर्धारित समय में फोलोअप करवाने और नियमित भ्रमण करते हुए रोगी को नियमित उपचार पर रहने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए.