जालोर. प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से 25 जिले प्रभावित हो गए है, लेकिन जालोर जिले में अभी तक कोरोना वायरस का संक्रमित मामला एक भी नहीं है, लेकिन जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्कता बरत रहा है.
जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि अभी तक जिलेवासियों के लिए अच्छी खबर है कि जिले में 40 हजार से ज्यादा प्रवासी आने के बावजूद कोरोना वायरस का पॉजिटिव मामला एक भी नहीं है. उन्होंने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित संदेहास्पद 190 सैम्पल लेकर जांच के लिए जोधपुर के मेडिकल कॉलेज जांच के लिए भेजे गए थे. जिसमें से 180 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है. जबकि दस सैम्पल जांच के लिए प्रक्रियाधीन है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.एस.देवल ने बताया कि सोमवार तक जिले में 140 लोगों को क्वारेंटाईन किया गया हैं. क्वारेंटाईन सेंटर जीएनएम प्रशिक्षण केन्द्र लेटा में 37, राजकीय अम्बेडकर बालक छात्रावास सायला में 40, राजकीय अम्बेडकर बालक छात्रावास भीनमाल में 40, राजकीय बालक आवासीय विद्यालय चाण्डुपुरा जसवन्तपुरा में 6 और राजकीय देवनारायण बालक छात्रावास सांचोर में 17 व्यक्तियों को क्वारेंटाईन रखा गया है.
पढ़ें- जालोर: रानीवाड़ा में 55 ग्राम स्मैक के साथ एक गिरफ्तार
डॉ. देवल ने बताया कि चिकित्साकर्मियों की ओर से सोमवार को 554 टीमों ने अब तक 2 लाख 86 हजार 306 घरों का सर्वे कर 9 लाख 23 हजार 932 सदस्यों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है.
स्वास्थ्य केंद्रों की ओपीडी में भी की जा रही है स्क्रीनिंग-
जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों की ओपीडी में भी स्क्रीनिंग का कार्य किया जा रहा है. जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर सोमवार तक 1 लाख 60 हजार 823 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है. इस प्रकार जिले में अब तक कुल 10 लाख 84 हजार 755 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है.
लॉक डाउन के कारण 20 वें दिन सड़के रही सुनसान-
कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लगाए गए लॉकडाउन के तहत सोमवार को 20वें दिन भी बाजार बंद रहे. सड़के पूरी तरह से सुनसान नजर आई. लॉकडाउन के तहत आवश्यक दैनिक जरूरत के सामान की दुकानें जरूर खुली हुई रही, लेकिन लोगों की भीड़ नहीं दिखी.