जालोर. प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. 24 जिलों में पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं, लेकिन जालोर में एक भी मामला सामने नहीं आया है. जिले में भारी तादाद में प्रवासी आने के बावजूद अभी तक जिले में एक भी पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आया है. जिसके चलते जिलेवासियों ने राहत की सांस ली है. जिले में अब तक 137 सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे थे जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
ये पढ़ेंः LOCKDOWN में भी हौसले बुलंद, रोजी रोटी के लिए प्रवासी बना रहे चारपाई..
जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रकोप से जालोर जिला अभी तक सुरक्षित है. प्रशासन और चिकित्सा विभाग कोरोना संक्रमण की रोकथाम में तत्परता और सतर्कता से जुटा हुआ है. जिले में अब तक कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के 137 सेम्पल लेकर जांच के लिये भेजे गए थे. इन सभी सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जो जिले के लिए अच्छी खबर है.
ये पढ़ेंः SPECIAL: लॉकडाउन में अपराध पर 'लॉक', गत वर्ष की तुलना अपराधों में 14 फीसदी की गिरावट
उन्होंने बताया कि जिले में गुरूवार को 642 टीमों ने घर घर जाकर सर्वे किया, जिले में अब तक 2 लाख 45 हजार 728 घरों का सर्वे कर 7 लाख 87 हजार 50 सदस्यों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है.
199 लोग घरों में आइसोलेट...
क्षेत्र में आये प्रवासियों में से अब तक जिले में कुल 245 लोगों को होम आईसोलेट किया गया था. जिसमें सें 46 व्यक्तियों के आईसोलेशन दिवस पूर्ण हो चुके हैं. ऐसे में अब 199 व्यक्ति ही आइसोलेट हैं.