जालोर. जिले में पंचायत चुनाव के दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए गाइलाइन की अनुपालना के लिए पंचायत समिति ब्लाॅक स्तर पर खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि, प्रथम व द्वितीय चरण का चुनाव 28 सितंबर को होगा.
वहीं 3 अक्टूबर को सायला व बागोड़ा पंचायत समिति के लिए, सायला बीसीएमओ डाॅ. रघुनंदन, तृतीय चरण 6 अक्टूबर में भीनमाल पंचायत समिति के लिए भीनमाल बीसीएमओ डाॅ. दिनेश कुमार, चतुर्थ चरण 10 अक्टूबर में जसवंतपुरा पंचायत समिति के लिए जसवंतपुरा बीसीएमओ डाॅ. दिलीप सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.
साथ ही 28 सितंबर को सरनाऊ पंचायत समिति के लिए रानीवाड़ा बीसीएमओ डाॅ. बाबूलाल पुरोहित, चतुर्थ चरण 10 अक्टूबर में सांचोर पंचायत समिति के लिए सांचोर बीसीएमओ डाॅ. ओमप्रकाश व तृतीय चरण 6 अक्टूबर में चितलवाना पंचायत समिति के लिए चितलवाना बीसीएमओ डाॅ. पी.आ. बोस को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.
पढ़ें: विधायक सुदर्शन सिंह रावत राजसमंद दौरे पर, ग्रामीणों की सुनी समस्याएं
उन्होंने बताया कि नियुक्त नोडल अधिकारी पंचायत चुनाव के चरण में होने वाले मतदान दिवसों को पंचायत मुख्यालय स्थित मतदान केंद्रों पर मतदान के दौरान कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए संबंधित सभी गाइडलाइन के अनुसार प्रबंध सुनिश्चित करेंगे. इसके लिए ग्रामीण स्तरीय स्वास्थ्य कार्मिकों व डाॅक्टर की नियुक्ति कर आवश्यक निर्देश व सामग्री उपलब्ध करवाएंगे.
जालोर में कोरोना गाइडलाइन के तहत खुला सुंधा माता मंदिर का पट..
राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार कलेक्टर के आदेश के बाद जिले के मंदिरों के पट खोल दिए गए हैं. जिसके तहत जिले के ऐतिहासिक तीर्थ धाम सुंधा माता मंदिर के कपाट भी दर्शनार्थियों के लिए खोल दिए गए हैं. चामुंडामाता ट्रस्ट की ओर से कोविड-19 की गाइडलाइन थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क, सैनिटाइजर और साबुन से हाथ धुलवा कर 15-15 लोगों को मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है.