ETV Bharat / state

जालोर में कोरोना संक्रमण के मामलों पर लगा ब्रेक, 3 दिनों से नहीं मिल रहा मरीज

author img

By

Published : Jun 19, 2020, 2:34 AM IST

जालोर में कोरोना संक्रमण के मामलों पर अब ब्रेक लग गया है. पिछले 3 दिनों में एक भी कोविड-19 मरीज सामने नहीं आया है. ऐसे में अब जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने राहत की सांस ली है. गौरतलब है कि जिले में प्रवासियों के आने के बाद कोरोना संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे थे.

जालोर न्यूज़, Covid-19 in Jalore
जालोर में पिछले 3 दिनों में एक भी कोरोना मरीज नहीं मिला

जालोर. जिले में प्रवासियों के आने के बाद लगातार सामने आ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों पर अब ब्रेक लग गया है. पिछले 3 दिनों में एक भी कोविड-19 मरीज सामने नहीं आया है. जिले में अब तक 19 हजार 880 सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से 17 हजार 526 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, 1212 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

गौरतलब है कि जिले में पहली बार 6 मई को कोरोना संक्रमण के 4 मामले सामने आए थे. उसके बाद लगातार तेजी से ये आंकड़ा बढ़ता गया, लेकिन अब जाकर तेजी से बढ़ते आंकड़ों पर ब्रेक लगा है. पिछले 3 दिनों में कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है. ऐसे में अब जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने राहत की सांस ली है.

पढ़ें: कोटा: प्रशासन ने सब्जी वाले का ठेला हटाया तो फंदे पर झूला शख्स, गुस्साए लोगों ने किया रोड जाम

सीएमएचओ डाॅ. गजेंद्र सिंह देवल ने बताया कि जिले में संदेहास्पद व्यक्तियों और कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए व्यक्तियों में से अब तक कुल 19 हजार 880 सेैंपल लिए गए हैं. इनमें से 17 हजार 526 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 204 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें 2 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से लिए गए 1212 सैंपल की जांच प्रक्रियाधीन है.

सीएमएचओ के मुताबिक जिले में गुरुवार को चिकित्सा विभाग की 557 टीमों ने 9 हजार 412 घरों का सर्वे कर 34 हजार 514 लोगों की स्क्रीनिंग की है. जिले के कोरोना संक्रमित क्षेत्रों में चिकित्सा विभाग की टीमों ने फिर से गहनता से स्क्रीनिंग की है और संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन कर उनके सैंपल जांच के लिए भेजवाए जा रहे हैं.

जालोर. जिले में प्रवासियों के आने के बाद लगातार सामने आ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों पर अब ब्रेक लग गया है. पिछले 3 दिनों में एक भी कोविड-19 मरीज सामने नहीं आया है. जिले में अब तक 19 हजार 880 सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से 17 हजार 526 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, 1212 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

गौरतलब है कि जिले में पहली बार 6 मई को कोरोना संक्रमण के 4 मामले सामने आए थे. उसके बाद लगातार तेजी से ये आंकड़ा बढ़ता गया, लेकिन अब जाकर तेजी से बढ़ते आंकड़ों पर ब्रेक लगा है. पिछले 3 दिनों में कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है. ऐसे में अब जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने राहत की सांस ली है.

पढ़ें: कोटा: प्रशासन ने सब्जी वाले का ठेला हटाया तो फंदे पर झूला शख्स, गुस्साए लोगों ने किया रोड जाम

सीएमएचओ डाॅ. गजेंद्र सिंह देवल ने बताया कि जिले में संदेहास्पद व्यक्तियों और कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए व्यक्तियों में से अब तक कुल 19 हजार 880 सेैंपल लिए गए हैं. इनमें से 17 हजार 526 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 204 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें 2 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से लिए गए 1212 सैंपल की जांच प्रक्रियाधीन है.

सीएमएचओ के मुताबिक जिले में गुरुवार को चिकित्सा विभाग की 557 टीमों ने 9 हजार 412 घरों का सर्वे कर 34 हजार 514 लोगों की स्क्रीनिंग की है. जिले के कोरोना संक्रमित क्षेत्रों में चिकित्सा विभाग की टीमों ने फिर से गहनता से स्क्रीनिंग की है और संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन कर उनके सैंपल जांच के लिए भेजवाए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.