भीनमाल (जालोर). भीनमाल स्थित दातिवास गांव में सोमवार रात में खेत में सो रहे एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. बदमाशों ने दातिवास निवासी हेमाराम पुत्र केसाराम चौधरी पर फायरिंग कर निर्मम हत्या कर दी.
घटना की सूचना पर मंगलवार सुबह जालोर पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक, पुलिस उपाधीक्षक लाभू राम चौधरी, भीनमाल, करडा, झाब और बगोडा थानाधिकारी सहित बड़ी तादाद में पुलिस जाप्ता घटनास्थल पर पहुंच गया. जहां मौका स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया. वहीं एमओबी टीम द्वारा फुट प्रिंट की जांच, मोबाइल लोकेशन और संदिग्धों के बारे में परिजनों सहित अन्य लोगों से जानकारी ली जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भीनमाल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया.
पैसों का लेन देन करता था मृतक
मृतक हेमाराम चौधरी पैसों का लेन-देन, ब्याज पर करता था. इसको लेकर उसके कई लोगों से पैसों को लेकर भी संबंध थे. वहीं पुलिस की ओर से मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल की जा रही है.
पढ़ेंः धौलपुर में विवाहिता के आत्महत्या का मामला, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया दहेज हत्या का आरोप
सदिग्धों से की जा रही है पूछताछ, एसपी बोले- जल्द करेंगे खुलासा
दातिवास हेमाराम चौधरी हत्याकांड में पुलिस की ओर से सदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. वहीं जालोर एसपी ने बताया कि उक्त मामले की जांच पड़ताल जारी है. पूछताछ सहित कई लोगों की तलाश भी जारी है. पुलिस की ओर से जल्द इस हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा.