भीनमाल ( जालोर ). देशभर में कोरोना वायरस के तहत देशव्यापी लॉकडाउन को लेकर जालोर जिले के हजारों प्रवासी विभिन्न राज्यों में अटके हुए है. जिसको लेकर केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार परमिशन लेकर वह निजी वाहनों से अपने घर लौट रहे थे कि जालोर और सिरोही में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद गहलोत सरकार ने अचानक राज्य में सभी को प्रवेश देने से बंद कर दिया और सीमाओं को सील कर दिया गया.
जिसके बाद प्रवासियों को केंद्र से परमिशन लेने के बाद भी राज्य में प्रवेश नहीं दिया जा रहा. जिससे एकाएक सीमाओं पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. वहीं राजस्थान सरकार ने 6 मई रात्रि 12 बजे तक जारी पास को ही मान्य किया गया. उसके बाद जारी पास को प्रवेश से वर्जित किया गया. जिसके चलते हजारों की संख्या में प्रवासी भाई राज्यों की सीमाओं पर अटक गए और भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ेंः मिर्धा अपहरण कांड के अभियुक्त हरनेक सिंह को पैरोल पर रिहा करने के आदेश
वीडियो वायरल कर परेशानी के बारे में बताया
विभिन्न राज्य से राजस्थान आए हजारों की संख्या में प्रवासियों को सीमा पर ही रोक दिया गया. जिसके चलते उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर प्रवासियों की ओर से वीडियो वायरल कर सरकार को परेशानियों से अवगत करवाया जा रहा है. वीडियो में एक दंपति जोड़ा खड़ा है. जिसमें महिला प्रेग्नेंट है और वह नियमानुसार परमिशन लेकर आए हैं. फिर भी उन्हें सीमा पार करने नहीं दिया जा रहा. जिसको लेकर वह अपनी पीड़ा बता रहे हैं. वहीं वीडियो में कई लोग अपने परिवार के साथ हैं और बता रहे हैं कि हम 3 दिन से सफर कर रहे हैं आखिर यह आते-आते हमें राजस्थान सरकार में प्रवेश से मना कर दिया है.