जालोर. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्त्वावधान में आयोजित होने वाले ऑनलाइन विधिक सेवा शिविर म्हारी योजना म्हारो अधिकार शिविर के सफल क्रियान्वयन को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नरेन्द्र सिंह ने अधिकारियों से कहा कि शिविर के दौरान अधिकाधिक लोगों को योजनाओं का फायदा पहुंचाना ही हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए.
उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को कहा कि यह शिविर ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा, ताकि लोगों की भीड़ एकत्रित नहीं हो. उन्होंने कहा कि विभाग विभिन्न योजनाओं से संबंधित लाभ लेने के लिए प्राप्त होने वाले आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित को त्वरित लाभ प्रदान करें ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके. उन्होंने शिविर के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि शिविर के दौरान योजनाओं का लाभ ऑनलाइन माध्यम से दिया जाना है. इसके लिए जो व्यक्ति विभिन्न योजनाओं में लाभ प्राप्त करने के पात्र हैं, उनका चिन्हिकरण कर आवेदन प्राप्त करने की कार्रवाई ऑनलाइन या ऑफलाइन के माध्यम से करवायी जायेगी.
अतिरिक्त जिला कलक्टर छगनलाल गोयल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि माॅडल स्कीम के तहत ऑनलाइन विधिक सेवा शिविर को लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दें. उन्होंने कहा कि वे आमजन को योजनाओं का लाभ देने के लिए सकारात्मक सोच के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करें. बैठक में विभिन्न विभागों ने अपने विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा प्रगति के बारे में जानकारी दी.
गांव-गांव में प्रचार प्रसार करेगी टीम...
एडीएम छगन लाल ने बताया कि विधिक सेवा शिविर के प्रचार-प्रसार के लिए और आवेदन प्राप्त करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पैरा लीगल वोलेंटियर की टीम बनाई जायेगी जो गांव-गांव जाकर जरूरतमंदों से आवेदन पत्र भरवाने सहित अन्य जानकारी उपलब्ध करवायेगी. इसके अलावा शिविर को लेकर विभिन्न विभागों द्वारा अपने स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जायेगा और लाभार्थियों से आवेदन पत्र लेने एवं आवेदन भरवाने में सहयोग किया जाएगा.
यहां जमा करवाये जा सकते हैं आवेदन...
योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र व्यक्तियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एडीआर भवन जिला और सेशन न्यायालय परिसर में स्वयं उपस्थित होकर जमा करवाये जा सकते हैं. इसके अलावा ईमेल आईडी DLSA20JALORE@gmail.com या वाॅट्सएप हेल्पलाइन नंबर 8306002126 पर साफ-साफ, सुपठित भरा हुआ आवेदन मय दस्तावेज जमा करवा सकेंगे.