ETV Bharat / state

जालोर: सुन्देलाव तालाब के सौंदर्यकरण को लेकर बैठक आयोजित, 10 लाख रुपये की मिली स्वकृति - राजस्थान की खबर

जालोर जिला मुख्यालय पर सुन्देलाव तालाब के सौंदर्यकरण को लेकर शनिवार को जालोर विकास समिति, जिला प्रशासनिक अधिकारियों और भामाशाहों की बैठक हुई. जिसमें सावर्जनिक कार्य के किए 10 लाख तक का काम करवाने का घोषणा की गई.

Beautification of Sundelava Pond, सुन्देलाव तालाब का सौंदर्यकरण
जालोर जिला मुख्यालय पर बैठक आयोजित
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 9:50 PM IST

जालोर. मानसून से पूर्व ग्रेनाइट नगरी के ऐतिहासिक सुन्देलाव तालाब को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की कार्य योजना को लेकर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देशन में विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों, भामाशाहों और अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में शहर के गणमान्य नागरिकों सहित विभिन्न संगठनों ने बरसात से पूर्व पर्यटन धरोहर सुन्देलाव तालाब के विकास की कार्य योजना पर तन-मन-धन से सहयोग देकर आम लोगों का जुड़ाव पैदा करने की बात कही.

सुंदेलाव तालाब विकास के भामाशाहों ने बढ़-चढ़कर की घोषणा

जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि बारिश होने से पूर्व सुन्देलाव तालाब को विकसित करने हेतु बेसिक कार्य, पिचिंग, फव्वारा, चौपाटी, पौधारोपण, डिसल्टिंग, खुदाई, वर्किंग ट्रैक, ट्रेपरनुमा सहित तालाब के चारों ओर मिट्टी हटाकर ढलान बनाते हुए तालाब के बीच के आयलेण्ड को विकसित करने सहित लाईटिंग कार्य को तत्परता के साथ जन सहयोग से किए जाने की आवश्यकता है.

पढ़ेंः विशेष लेख : पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक 2020 में भारत को 168 वां स्थान

जिससे की जालोर के आमजन का जुड़ाव पैदा करके इसे पर्यटन धरोहर के रूप में विकसित किया जा सके. जिला कलेक्टर ने सुन्देलाव तालाब को चंडीगढ़ के सुगना लेक की तरह पिकनिक, मनोरंजन, सुबह-शाम सैर और आमजन के लिए उपयोगी बनाने की बात कहते हुए जन सहयोग की अपील करते हुए जिला प्रशासन द्वारा सुन्देलाव तालाब के विकास के लिए 10 लाख रूपये के कार्य करवाने की बात कही.

जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने शहर की ऐतिहासिक बावड़ियों से तालाब को पाइप लाइन पंप से जोड़ने की योजना के क्रियान्वयन पर विचार किए जाने सहित पर्यटन विकास के विभिन्न पहलुओं पर भामाशाहों से सहयोग की बात कही. बैठक के प्रारम्भ में जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर ने सुन्देलाव तालाब को विकसित करने की कार्ययोजना के बारे में जानकारी दी.

बैठक में सुंदेलाव तालाब के विकास को लेकर बनाए प्लान के नक्शे का अवलोकन किया. बैठक में माइनिंग एसोसिएशन के भवानी सिंह धांधिया ने तालाब के चारों ओर बबूल की झाड़ियों को हटाकर आर.सी.सी. का ट्रैक बनाने की सुझाव दिया और आठ लाख रूपए के विकास कार्य करवाने का आश्वासन दिया.

युवा कॉन्ट्रैक्टर कान्तिलाल माली ने तालाब के चारों तरफ ट्रैक और बीच के टापू पर रोड लाइट लगाने का कार्य स्वयं के द्वारा किए जाने की घोषणा की. ग्रेनाइट उद्यमी पुष्पराज बोहरा और रवि बोहरा ने ओपन जिम, झूले, बेंच लगाने सहित ग्रेनाइट एसोसिएशन से सहयोग लेकर पानी का कटाव रोकने के लिए 5-6 स्थानों की पिचिंग कार्य करवाने के लिए सहमति व्यक्त की.

पढ़ेंः 15 साल से जेल में बंद महिला को पिछले वर्ष मिला स्थायी पैरोल, दो गारंटी के अभाव में नहीं हो सकी रिहा, अब हाईकोर्ट ने व्यक्तिगत बॉन्ड पर रिहा करने के दिए निर्देश

नेचुरल ग्रेनाइट के गोपाल जोशी ने महर्षि दधीचि उद्यान के नाम से पार्क विकसित करने की जिम्मेदारी ली. इंजीनियर मदनराज बोहरा ने तालाब में पानी के आवक के रूके हुए स्त्रोतों को पुनः चालू करने, पानी के आवक की योजना पर प्रकाश डालते हुए आवश्यक कार्यों के क्रियान्वयन की योजना के बारे में बताया. नागरिक बैंक के अध्यक्ष नितिन सोलंकी ने सुंदेलाव तालाब विकास के लिए दो लाख रूपये, मनोहर सिंह नारणावास ने ट्रैक के चारों ओर झीकरा डलवाने, अरविन्द गर्ग और पार्षद हीरा देवासी ने 35-35 हजार के विकास कार्य में सहयोग देने की घोषणा की.

जालोर. मानसून से पूर्व ग्रेनाइट नगरी के ऐतिहासिक सुन्देलाव तालाब को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की कार्य योजना को लेकर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देशन में विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों, भामाशाहों और अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में शहर के गणमान्य नागरिकों सहित विभिन्न संगठनों ने बरसात से पूर्व पर्यटन धरोहर सुन्देलाव तालाब के विकास की कार्य योजना पर तन-मन-धन से सहयोग देकर आम लोगों का जुड़ाव पैदा करने की बात कही.

सुंदेलाव तालाब विकास के भामाशाहों ने बढ़-चढ़कर की घोषणा

जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि बारिश होने से पूर्व सुन्देलाव तालाब को विकसित करने हेतु बेसिक कार्य, पिचिंग, फव्वारा, चौपाटी, पौधारोपण, डिसल्टिंग, खुदाई, वर्किंग ट्रैक, ट्रेपरनुमा सहित तालाब के चारों ओर मिट्टी हटाकर ढलान बनाते हुए तालाब के बीच के आयलेण्ड को विकसित करने सहित लाईटिंग कार्य को तत्परता के साथ जन सहयोग से किए जाने की आवश्यकता है.

पढ़ेंः विशेष लेख : पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक 2020 में भारत को 168 वां स्थान

जिससे की जालोर के आमजन का जुड़ाव पैदा करके इसे पर्यटन धरोहर के रूप में विकसित किया जा सके. जिला कलेक्टर ने सुन्देलाव तालाब को चंडीगढ़ के सुगना लेक की तरह पिकनिक, मनोरंजन, सुबह-शाम सैर और आमजन के लिए उपयोगी बनाने की बात कहते हुए जन सहयोग की अपील करते हुए जिला प्रशासन द्वारा सुन्देलाव तालाब के विकास के लिए 10 लाख रूपये के कार्य करवाने की बात कही.

जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने शहर की ऐतिहासिक बावड़ियों से तालाब को पाइप लाइन पंप से जोड़ने की योजना के क्रियान्वयन पर विचार किए जाने सहित पर्यटन विकास के विभिन्न पहलुओं पर भामाशाहों से सहयोग की बात कही. बैठक के प्रारम्भ में जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर ने सुन्देलाव तालाब को विकसित करने की कार्ययोजना के बारे में जानकारी दी.

बैठक में सुंदेलाव तालाब के विकास को लेकर बनाए प्लान के नक्शे का अवलोकन किया. बैठक में माइनिंग एसोसिएशन के भवानी सिंह धांधिया ने तालाब के चारों ओर बबूल की झाड़ियों को हटाकर आर.सी.सी. का ट्रैक बनाने की सुझाव दिया और आठ लाख रूपए के विकास कार्य करवाने का आश्वासन दिया.

युवा कॉन्ट्रैक्टर कान्तिलाल माली ने तालाब के चारों तरफ ट्रैक और बीच के टापू पर रोड लाइट लगाने का कार्य स्वयं के द्वारा किए जाने की घोषणा की. ग्रेनाइट उद्यमी पुष्पराज बोहरा और रवि बोहरा ने ओपन जिम, झूले, बेंच लगाने सहित ग्रेनाइट एसोसिएशन से सहयोग लेकर पानी का कटाव रोकने के लिए 5-6 स्थानों की पिचिंग कार्य करवाने के लिए सहमति व्यक्त की.

पढ़ेंः 15 साल से जेल में बंद महिला को पिछले वर्ष मिला स्थायी पैरोल, दो गारंटी के अभाव में नहीं हो सकी रिहा, अब हाईकोर्ट ने व्यक्तिगत बॉन्ड पर रिहा करने के दिए निर्देश

नेचुरल ग्रेनाइट के गोपाल जोशी ने महर्षि दधीचि उद्यान के नाम से पार्क विकसित करने की जिम्मेदारी ली. इंजीनियर मदनराज बोहरा ने तालाब में पानी के आवक के रूके हुए स्त्रोतों को पुनः चालू करने, पानी के आवक की योजना पर प्रकाश डालते हुए आवश्यक कार्यों के क्रियान्वयन की योजना के बारे में बताया. नागरिक बैंक के अध्यक्ष नितिन सोलंकी ने सुंदेलाव तालाब विकास के लिए दो लाख रूपये, मनोहर सिंह नारणावास ने ट्रैक के चारों ओर झीकरा डलवाने, अरविन्द गर्ग और पार्षद हीरा देवासी ने 35-35 हजार के विकास कार्य में सहयोग देने की घोषणा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.