जालोर. राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन कार्यक्रम के तहत जिला परिषद के सीईओ अशोक कुमार और जालोर उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर ने कृषि उपज मंडी में किसानों और आम लोगों को मास्क वितरण करके कोरोना के बचाव की जानकारी दी.
उन्होंने मास्क वितरित करते हुए आम लोगों से गांधीवादी तरीके से समझाइश करते हुए कहा कि कोरोना से बचने के लिये मास्क अवश्य पहने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करे. उन्होंने सब्जी विक्रेताओं, किसानों और आमजन को मास्क वितरण कर समझाया कि इसे अपने दिनचर्या का हिस्सा बनाये, बिना मास्क के बाहर नहीं निकलें. मास्क के प्रयोग से ही वर्तमान समय में स्वयं और अपने परिवार को इस महामारी के संक्रमण से बचा सकते हैं.
उन्होंने समझाया कि इस बीमारी को हल्के में ना लें, वर्तमान समय में मास्क ही इससे बचने का कारगर उपाय है. वहीं, इस दौरान सब्जी मंडी परिसर और आस पास के क्षेत्र एवं परिसर में खड़े व गुजर रहे वाहनों पर जागरूकता के लिये नो मास्क नो एंट्री के स्टीकर भी चस्पा किये. इस मौके नगर परिषद के आयुक्त महिपाल सिंह मौजूद रहे.