ETV Bharat / state

लॉकडाउन के दौरान तय कीमत से ज्यादा राशि वसूल रहे हैं कई दुकानदार, प्रशासन हुआ सख्त - राजस्थान में लॉकडाउन

जिले में निर्धारित दर से ज्यादा राशि वसूलने के मामले में एक राशन सामग्री की दुकान को अग्रिम आदेश तक सीज कर दिया. साथ में अन्य व्यापारियों को चेतावनी दी गई है कि कालाबाजारी करने या मार्केट रेट से ज्यादा वसूलने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी.

जालोर में लॉकडाउन, राजस्थान में लॉकडाउन, जालोर न्यूज, Lockdown in Rajasthan, Lockdown in Jalore
लॉकडाउन के दौरान निर्धारित कीमत से ज्यादा राशि वसूल रहे हैं कई दुकानदार
author img

By

Published : Mar 28, 2020, 8:53 AM IST

जालोर. कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. इस दौरान सरकार ने कुछ आवश्यक सेवाओं को जारी रखा है ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. लेकिन कुछ लोग इस मौके को भी भुनाने में लगे हैं.

लॉकडाउन के दौरान निर्धारित कीमत से ज्यादा राशि वसूल रहे हैं कई दुकानदार

प्रशासन को लगातार सूचना मिल रही है कि कई राशन डीलर सामान की कालाबाजारी करके महंगे दाम में बेच रहे हैं. जिसके कारण शुक्रवार को रसद विभाग की टीम ने निर्धारित दामों से ज्यादा राशि वसूलने पर कार्रवाई करते हुए देच्छु गांव में एक राशन की दुकान को सीज कर दिया.

यह भी पढे़ंः Lockdown: मजदूरों के पालयन को रोकने के लिए सरकार के क्या प्रयास, सरकारी कारिंदे बेखबर

जिला रसद अधिकारी लल्लूराम मीणा आहोर तहसील के देच्छु गांव में प्रवर्तन अधिकारी बाबूलाल जानू व निरीक्षक प्रदीप परिहार के साथ राजू सिंह की दुकान पर पहुंचे और जांच की. जांच में सामने आया कि राजू सिंह कई सामान बाजार दर से अधिक कीमत पर बेच रहा था. जिसके बाद उसकी दुकाम को अग्रिम आदेशों तक सीज कर दिया गया.

जिला रसद अधिकारी ने बताया कि जिला कलेक्टर ने जिले के सभी उचित मूल्य विक्रेताओं, फल, सब्जी एवं दूध डेयरी तथा किराणा दुकानदारों व अन्य आवश्यक वस्तुओं के विक्रेताओं को चेतावनी दी है कि वे उचित मूल्य पर ही खाद्य सामग्री वस्तुएं बेचें. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने या निर्धारित दर से अधिक राशि पर सामान बेचते पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जालोर. कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. इस दौरान सरकार ने कुछ आवश्यक सेवाओं को जारी रखा है ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. लेकिन कुछ लोग इस मौके को भी भुनाने में लगे हैं.

लॉकडाउन के दौरान निर्धारित कीमत से ज्यादा राशि वसूल रहे हैं कई दुकानदार

प्रशासन को लगातार सूचना मिल रही है कि कई राशन डीलर सामान की कालाबाजारी करके महंगे दाम में बेच रहे हैं. जिसके कारण शुक्रवार को रसद विभाग की टीम ने निर्धारित दामों से ज्यादा राशि वसूलने पर कार्रवाई करते हुए देच्छु गांव में एक राशन की दुकान को सीज कर दिया.

यह भी पढे़ंः Lockdown: मजदूरों के पालयन को रोकने के लिए सरकार के क्या प्रयास, सरकारी कारिंदे बेखबर

जिला रसद अधिकारी लल्लूराम मीणा आहोर तहसील के देच्छु गांव में प्रवर्तन अधिकारी बाबूलाल जानू व निरीक्षक प्रदीप परिहार के साथ राजू सिंह की दुकान पर पहुंचे और जांच की. जांच में सामने आया कि राजू सिंह कई सामान बाजार दर से अधिक कीमत पर बेच रहा था. जिसके बाद उसकी दुकाम को अग्रिम आदेशों तक सीज कर दिया गया.

जिला रसद अधिकारी ने बताया कि जिला कलेक्टर ने जिले के सभी उचित मूल्य विक्रेताओं, फल, सब्जी एवं दूध डेयरी तथा किराणा दुकानदारों व अन्य आवश्यक वस्तुओं के विक्रेताओं को चेतावनी दी है कि वे उचित मूल्य पर ही खाद्य सामग्री वस्तुएं बेचें. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने या निर्धारित दर से अधिक राशि पर सामान बेचते पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.