ETV Bharat / state

राजस्थान बजट में जालोर के लिए कई घोषनाएं, चितलवाना में औधोगिक पार्क, सांचोर-भीनमाल में सीवरेज की समस्या का समाधान - Rajasthan assembly budget session

प्रदेश की कांग्रेस सरकार की ओर से बुधवार को पेश किए गए बजट में जालोर जिले के लिए काफी घोषणाएं की गई. जिसमें सबसे बड़ी ईआर पेयजल प्रोजेक्ट के क्लस्टर के लिए 1094 करोड़ के बजट की घोषणा की गई है. इसके अलावा जिले में खास कर सड़क की दशा सुधारने को लेकर कई घोषणाएं की गई है.

announcements for Jalore in Rajasthan budget, राजस्थान बजट में जालोर के लिए कई घोषनाएं
राजस्थान बजट में जालोर के लिए कई घोषनाएं
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 10:44 PM IST

जालोर. प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने बुधवार को विधानसभा में बजट पेश किया. जिसमें कई बड़ी घोषणाएं की गई. उसमें सबसे बड़ी घोषणा किसानों को कृषि लोन में ब्याज की रियायत देने और प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये तक का इलाज सरकारी और निजी अस्पतालों में करने सहित कई प्रकार की घोषणा की गई है.

इसके अलावा जिले चितलवाना में औधोगिक पार्क बनाने, सांचोर और भीनमाल के सीवरेज समस्या के समाधान के अलावा ईआर पेयजल प्रोजेक्ट में क्लस्टर के लिए 1094 करोड़, भीनमाल शहर में पेयजल समस्या के समाधान के लिए 50 करोड़, रामसीन रानीवाड़ा रोड, सांचोर रानीवाड़ा मंडार रोड, रानीवाड़ा आरओबी के डीपीआर बनाने की घोषणा, जालोर शहर में मिनी फूड पार्क, बांकली बांध का जीर्णोद्धार की घोषणा, जालोर में टॉउन होल और जालोर में ग्रीन एनर्जी सोलर प्लांट व हॉकी ग्राउंड की घोषणा की गई है.

पेयजल पर सबसे बड़ी घोषणा

जिले के भीनमाल शहर में पेयजल समस्या के समाधान के लिए 50 करोड़ रुपये बजट स्वीकृत किया गया है. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में ईआर प्रोजेक्ट के क्लस्टर के लिए 1094 करोड़ के बजट स्वीकृति की घोषणा की गई है. जिससे जिले के ज्यादातर गांवों में पेयजल समस्या का समाधान हो पाएगा.

पढ़ें- Rajasthan Budget 2021: अगले साल से अलग पेश होगा कृषि ​बजट, किसानों के लिए ये हैं बड़ी घोषणाएं

जिले के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं

  • रामसीन-भीनमाल-रानीवाड़ा स्टेट हाइवे के लिए 249 करोड़ की घोषणा इस बजट में की गई है
  • सायला- बागोड़ा गुड़ामालानी सड़क के लिए 172 करोड़ 50 लाख
  • भीनमाल विधानसभा में पेयजल की समस्या के निराकरण के लिए 50 करोड़ रुपये
  • नर्मदा केनाल (ई आर पेयजल प्रोजेक्ट) कलस्टर जल प्रदाय परियोजना (सांचोर ,रानीवाड़ा ,भीनमाल विधानसभा में 1 हजार 94 करोड़ रुपये
  • भीनमाल व सांचोर शहर के आमजन को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण प्रदान करने हेतु सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (FSTP) की स्थापना होगी
  • अपर जिला सेशन न्यायालय की स्थापना
  • खारसवी- सुन्थड़ी सड़क मार्ग निर्माण के बजट की घोषणा

जालोर. प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने बुधवार को विधानसभा में बजट पेश किया. जिसमें कई बड़ी घोषणाएं की गई. उसमें सबसे बड़ी घोषणा किसानों को कृषि लोन में ब्याज की रियायत देने और प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये तक का इलाज सरकारी और निजी अस्पतालों में करने सहित कई प्रकार की घोषणा की गई है.

इसके अलावा जिले चितलवाना में औधोगिक पार्क बनाने, सांचोर और भीनमाल के सीवरेज समस्या के समाधान के अलावा ईआर पेयजल प्रोजेक्ट में क्लस्टर के लिए 1094 करोड़, भीनमाल शहर में पेयजल समस्या के समाधान के लिए 50 करोड़, रामसीन रानीवाड़ा रोड, सांचोर रानीवाड़ा मंडार रोड, रानीवाड़ा आरओबी के डीपीआर बनाने की घोषणा, जालोर शहर में मिनी फूड पार्क, बांकली बांध का जीर्णोद्धार की घोषणा, जालोर में टॉउन होल और जालोर में ग्रीन एनर्जी सोलर प्लांट व हॉकी ग्राउंड की घोषणा की गई है.

पेयजल पर सबसे बड़ी घोषणा

जिले के भीनमाल शहर में पेयजल समस्या के समाधान के लिए 50 करोड़ रुपये बजट स्वीकृत किया गया है. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में ईआर प्रोजेक्ट के क्लस्टर के लिए 1094 करोड़ के बजट स्वीकृति की घोषणा की गई है. जिससे जिले के ज्यादातर गांवों में पेयजल समस्या का समाधान हो पाएगा.

पढ़ें- Rajasthan Budget 2021: अगले साल से अलग पेश होगा कृषि ​बजट, किसानों के लिए ये हैं बड़ी घोषणाएं

जिले के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं

  • रामसीन-भीनमाल-रानीवाड़ा स्टेट हाइवे के लिए 249 करोड़ की घोषणा इस बजट में की गई है
  • सायला- बागोड़ा गुड़ामालानी सड़क के लिए 172 करोड़ 50 लाख
  • भीनमाल विधानसभा में पेयजल की समस्या के निराकरण के लिए 50 करोड़ रुपये
  • नर्मदा केनाल (ई आर पेयजल प्रोजेक्ट) कलस्टर जल प्रदाय परियोजना (सांचोर ,रानीवाड़ा ,भीनमाल विधानसभा में 1 हजार 94 करोड़ रुपये
  • भीनमाल व सांचोर शहर के आमजन को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण प्रदान करने हेतु सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (FSTP) की स्थापना होगी
  • अपर जिला सेशन न्यायालय की स्थापना
  • खारसवी- सुन्थड़ी सड़क मार्ग निर्माण के बजट की घोषणा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.