भीनमाल (जालोर). भीनमाल शहर के जुजानी मार्ग पर एक मार्बल के गोदाम में एक अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसकी सूचना मिलने पर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया.
मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस की ओर से शव को कब्जे में लेकर पीएम करवाया गया. वहीं पुलिस की ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. फिलहाल अभी तक अधेड़ के आत्महत्या का कारण नहीं चल पाया है.
पुलिस के अनुसार मृतक के भाई वचनाराम मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसका भाई पारसा राम पुत्र उमा राम मेघवाल जो भीनमाल शहर में एक मार्बल की फैक्ट्री में कार्य करता था. उसने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली.
आत्महत्या का पता लगाने के लिए पुलिस जुटी जांच में :
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मौके पर मौजूद साक्ष्यों को जुटाया गया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही पता लगा लिया जाएगा कि शख्स ने आत्महत्या की है उसका मर्डर किया गया है.