जालोर. जिले के नेहड़ क्षेत्र के 8 पटवार हलकों के 43 गांवों में टिड्डी ने किसानों के खेतों में खड़ी रबी की फसल को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है. जिसके बाद गुरुवार को जालोर-सिरोही के सांसद देवजी पटेल किसानों से रूबरू होने के लिए पहुंचे. सांसद ने किसानों को हर संभव मदद कराने का भरोसा दिया.
इस दौरान किसानों ने बताया कि इसी क्षेत्र में 6 माह पहले खरीफ की फसल के समय बाढ़ के हालात बन गए थे. जिसमें इन गांवों के किसानों की फसल पूरी बर्बाद हो गई थी, लेकिन आज तक किसानों को मुआवजा नहीं मिला है. अब वापस लाखों रुपये का महंगे ब्याज पर कर्ज लेकर किसानों ने रबी की फसल बोई थी, लेकिन टिड्डी ने फसल को बर्बाद कर दिया. ऐसे में किसानों के पास आत्महत्या करने के अलावा कोई चारा नहीं बचा है.
जिस पर सांसद देवजी पटेल ने कहा कि टिड्डी के प्रकोप से किसानों की फसल बर्बाद हुई है. ऐसे में किसानों की हर संभव मदद की जाएगी. उन्होंने कहा किसान पहले अपनी रबी की फसल का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा करवा ले, ताकि क्लेम की राशि मिल सके. इसके अलावा राज्य सरकार को पत्र लिखकर और केंद्र सरकार से मांग करके स्पेशल पैकेज दिलवाने का पूरा प्रयास किया जाएगा ताकि पहले बाढ़ और अब टिड्डी से प्रभावित किसानों को राहत मिल सके.
पढ़ेंः पंचायती राज चुनाव पर सियासत शुरू, प्रक्रिया और तारीखों के ऐलान पर भाजपा की आपत्ति
इस दौरान सांसद पटेल ने कहा कि टिड्डी नियंत्रण को लेकर केंद्र की सरकार सख्त है, लेकिन टिड्डी पर नियंत्रण करने के लिए जहरीले कीटनाशक का छिड़काव करना पड़ता है, जिसके चपेट में दूसरे पशु पक्षियों के अलावा मुनष्य भी आ जाते है. जिसके कारण एयर स्प्रे की जगह गाड़ियों से स्प्रे करवाकर कंट्रोल करवाने का प्रयास किया जा रहा है.
नेहड़ क्षेत्र में पूरी तरह बर्बाद हुए किसान दे रहे है आत्महत्या की चेतावनी-
टिड्डी प्रभावित किसानों को रबी की फसल का बीमा करवाने की बात कहने पर किसान कहते है कि उनके पास अब परिवार का पालन पोषण करने के लिए पैसा बचा नहीं है. सेठ साहूकारों से कर्ज लेकर फसल की बुवाई की थी, लेकिन फसल को टिड्डियों ने नष्ट कर दिया है.
पढ़ेंः राज्य खेलों को लेकर अब सरकार और RCA आमने-सामने
किसानों ने बताया कि अब अगर सरकार द्वारा सहायता दी जाती है तो ही किसानों का बचाव हो सकता है, नहीं तो आत्महत्या करने की नौबत आ जाएगी. साथ ही कहा कि अब घर में एक पैसा नहीं है और सरकार और प्रशासन उनको 10 से 15 हजार खर्च कर बीमा करवाने का बात कह रहा है, लेकिन आम किसान के पास पैसा नहीं होने के कारण बीमा नहीं करवा पा रहा है.