जालोर. अपनी ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों को होने वाले तनाव और असंतुलित खानपान से होने वाली शारीरिक और मानसिक बिमारियों से बचकर स्वस्थ और खुशहाल जीवन जीने के लिए एक व्यख्यान का आयोजन किया गया.
पुलिस लाइन में सभागार में श्रोल ऑफ पॉजीटिव मेंटल एटीट्यूड, बैलेंसड डाईट फॉर बैटर हेल्दी लिविगं एंड केपेसिटी बिल्डिंग विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य वक्ता पंचायती राज विभाग के उप निदेशक मोती लाल वर्मा ने पुलिसकर्मियों, सीएलजी सदस्यों और उनके परिवार के लोगों को समृद्ध और खुशहाल जीवन जीने के गुर सिखाये.
वर्मा ने इस व्याख्यान में पुलिसकर्मियों को सकारात्मक दृष्टिकोण और पोषण विज्ञान आधारित खानपान से जीवन में होने वाले लाभ, अपनी आंतरिक शक्तियों को पहचानने के साथ ही असाध्य व्याधियों को स्वंय कैसे ठीक कर सकते हैं और कार्यक्षमता संवद्र्धन करने में कैसे सहायक हो सकते हैं आदि के बारे में व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया.
पढ़ें- प्राचीन धाम पातालेश्वर महादेव मंदिर में शिवरात्रि पर उमड़ी भक्तों की भीड़
इस दौरान पुलिस अधीक्षक हिमत अभिलाष टाक, एडिशनल एसपी सत्येन्द्रपाल सिंह और जालोर कोतवाली सीआई बाघसिंह सहित पुलिस लाइन के जवान सीएलजी सदस्य मौजूद रहे.