जालोर. जिला मुख्यालय पर नगर परिषद के भूमि शाखा में 20 जनवरी को अचानक षड्यंत्र के तहत आग लगाने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया था. उसमें पत्रकार भंवर मेघवाल भी शामिल थे. जिनकी हाईकोर्ट जोधपुर से जमानत हो गई है.
जानकारी के अनुसार जनवरी में कोतवाली थाने में नगर परिषद में आगजनी का मामला दर्ज हुआ था. ऐसे में एसपी हिम्मत अभिलाष टांक ने इस पूरे मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन किया था. टीम ने तकनीकी सहायता से जांच करते हुए भूमि शाखा में आग लगाने का खुलासा करते हुए पत्रकार भंवर मेघवाल और भंवर बिश्नोई को गिरफ्तार किया था.
पढ़ेंः नोडल अधिकारी के निर्देश का दिखा असर, रामगंज और परकोटा परिक्षेत्र में एक ही दिन में लिए 576 सैम्पल
उसके बाद पुलिस ने तत्कालीन आयुक्त शिकेश कांकरिया, वर्तमान आयुक्त जगदीश खीचड़, भूमि शाखा के प्रभारी विनय बिश्नोई और कृषि शाखा के प्रभारी गणपत बिश्नोई सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद तत्कालीन आयुक्त शिकेश कांकरिया की माता का निधन होने पर उनकी जमानत हो गई थी. वहीं अब पत्रकार भंवर मेघवाल की जोधपुर हाईकोर्ट से बुधवार को जमानत हो गई है.