जालोर. जिले के सायला थाना क्षेत्र के उनडी गांव से मंगलवार रात को अपहरण हुए देशाराम को सायला पुलिस ने 12 घंटों के बाद ढूंढ निकाला. पुलिस ने बाड़मेर जिले के धाेरीमन्ना से अपहरणकर्ताओं के चंगुल से देशा राम को मुक्त करवा लिया.
पढ़ेंः कोटाः बालिका को जबरन उठाकर जंगल में ले जाकर किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
एसपी श्याम सिंह ने बताया कि मंगलवार रात को कुछ बदमाशों ने नोसरा थाने में दर्ज दुष्कर्म के मामले को लेकर रंजिश रखते हुए उनडी गांव के देशा राम का अपहरण कर लिया. जिसको सायला थानाधिकारी धुर्वप्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 12 घंटों तक पीछा करते हुए बुधवार को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करवा दिया.
जानकारी के अनुसार नोसरा थाने में एक महिला ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. उक्त मामले में 15 लाख देने की मांग को लेकर पिछले कुछ दिनों से बाड़मेर जिले के महिला के कथित धर्मभाई बनकर कॉल कर रहे थे. रुपए देने में आनाकानी करने पर देशा राम को अपहरण की धमकी दी थी. उसके बाद मंगलवार देर रात को देशा राम के घर के पास में बदमाशों ने गाड़ी खराब होने का बहाना बनाते हुए पानी मंगवाया था. ऐसे में घर से पानी लेकर देशाराम आया तो चार बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया.
घटना की जानकारी परिजनों को मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों का पीछा करना शुरू किया. बदमाश रात भर पीड़ित को लेकर बाड़मेर जिले के अलग अलग कस्बों और शहरों में घूमते रहे.
पढ़ेंः 50 वर्षीय महिला ने टांके में कूदकर की आत्महत्या, पीहर पक्ष ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप
बुधवार को बदमाशों की लोकेशन धाेरीमन्ना के पास उडासर आने के बाद पुलिस ने उडासर में दबिश दी, लेकिन बदमाश मौके से भाग गए. जिसके बाद पुलिस ने अपहरणकर्ताओं का पीछा किया तो चलती गाड़ी से देशाराम को फेंक कर भाग गए. जिसके बाद पुलिस ने पीछा करते हुए कृष्ण कुमार पुत्र आम्बाराम, जेठाराम, अमराराम और सोनाराम को गिरफ्तार कर लिया.