रानीवाड़ा (जालोर). आदरवाड़ा गांव में सोमवार की रात को तीन-चार बदमाशों ने श्रवण कुमार गर्ग नाम के युवक पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. उक्त घटना को लेकर जोधपुर रेंज के पुलिस आईजी नवज्योति गोगोई रानीवाड़ा पहुंचे. आईजी ने रानीवाड़ा पुलिस थाना में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली.
रानीवाड़ा तहसील के आदरवाड़ा गांव में बदमाशों ने श्रवण कुमार गर्ग नाम के युवक पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. गनीमत रही कि वहां मौजूद कुछ लोगों ने आग बुझा दी. हालांकि, घटना में युवक गंभीर रूप से झुलस गया. युवक को सीएचसी ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में उसे गुजरात रेफर कर दिया गया. गुजरात के धानेरा में स्थित एक निजी अस्पताल में उसका इलाज जारी है. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है.
यह भी पढ़ें. जालोरः रानीवाड़ा में युवक पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, गंभीर हालत में गुजरात रेफर
वहीं पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच में जुट गई और जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा. उक्त घटना को लेकर जोधपुर रेंज के पुलिस आईजी नवज्योति गोगोई रानीवाड़ा पहुंचे. आईजी ने रानीवाड़ा पुलिस थाना में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में आईजी नवज्योति गोगोई ने अपराध पर लगाम लगाने के निर्देश दिए.
साथ ही उन्होंने पुलिस अधिकारियों से घटना के संबंध में और पीड़ित युवक के स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से जानकारी ली. इस दौरान जालोर जिला पुलिस अधीक्षक श्यामसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथसिंह, पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल और रानीवाड़ा पुलिस थानाधिकारी मिट्ठूलाल बैठक में मौजूद रहे.