भीनमाल (जालोर). जोधपुर डिस्कॉम ने विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने और विद्युत छीजत को न्यूनतम स्तर पर लाने के उद्देश्य से जिले में सतर्कता जांच का अभियान चला रखा है. जिसके तहत मंगलवार को भीनमाल में कृष्णा होटल पर छापा मारा. जहां विद्युत चोरी का एक बड़ा मामला पकड़ा गया. ये होटल प्रकाश पुत्र राजूराम विश्नोई का बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और राम सिंह के निर्देशानुसार सतर्कता अधिकारियों की एक टीम का गठन किया गया. जो भीनमाल स्थित होटल कृष्णा महल पर छापा मारने पहुंची तो देखा कि, मीटर में आ रही सर्विस लाइन के अलावा वहां ट्रांसफार्मर से एक और सर्विस लाइन जोड़कर बिजली ली जा रही थी. जिसपर मौके पर ही सतर्कता जांच प्रतिवेदन भरकर 31 लाख 28 हजार 502 रुपए का जुर्माना लगाया गया. साथ ही मीटर और ट्रांसफार्मर जब्त कर होटल का बिजली कनेक्शन काट दिया गया.
अधीक्षण अभियंता चतर सिंह मीणा ने बताया कि, विद्युत चोरी के प्रकरणों में जुर्माना राशि जमा करवाने के लिए संबंधित उपभोक्ता को नोटिस जारी किया जाएगा. साथ ही निर्धारित समयावधि में जुर्माना राशि जमा नहीं करवाने पर दोषी के खिलाफ विधिक कार्रवाई के लिए विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने बताया कि, विद्युत चोरी में संलिप्त व्यक्तियों की धरपकड़ के लिए आगे भी अभियान जारी रहेगा. जिसके अन्तर्गत दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.