ETV Bharat / state

जालोर में ग्रामीणों ने SDM को दिया ज्ञापन, शराब ठेका संचालक के विरूद्ध कार्रवाई की मांग

जालोर चितलवाना उपखण्ड क्षेत्र के झाब गांव में सार्वजनिक स्थल पर बने शराब ठेके को हटाने और शराब के निर्धारित मूल्य से ज्यादा रुपये वसूलने का आरोप लगाते हुए लोगों ने कार्रवाई की मांग की है. साथ ही ग्रामीणों ने एसडीएम दलाराम परिहार को ज्ञापन दिया है.

Jalore SDM submitted,जालोर एसडीएम सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Sep 28, 2019, 12:29 PM IST

सांचौर (जालोर). चितलवाना उपखण्ड क्षेत्र के झाब गांव में महादेव मन्दिर के पास बने शराब ठेका के कारण क्षेत्रवासियों और राहगीरों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. साथ ही लोगों को शराबियों का डर सताता रहता है. वहीं शराबी राह चलते राहगीरों से गाली-गलौज और मारपीट करने लगते हैं. इन सबसे परेशान होकर ग्रामीणों ने एसडीएम दलाराम परिहार को ज्ञापन दिया.

शराब ठेका संचालक के विरूद्ध कार्रवाई की मांग

इसके अलावा ठेके को सार्वजनिक जगह से हटाने और शराब के निर्धारित मुल्य से ज्यादा रुपए वसूलने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. झाब गांव के ग्रामीणों ने इस ठेके के विरूद्ध पूर्व में भी राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दो शिकायत दर्ज करवाई थी. जिस पर सांचौर आबकारी अधिकारी को जांच नियुक्त किया गया. अधिकारी ने ठेके संचालक से सांठ-गांठ कर शिकायत को झूठा बताकर जांच पूरी कर दी.

पढ़ें- बरेली से आई IVRI टीम ने किया टाइगर सीता का पोस्टमार्टम...पिछले दिनों नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में हुई थी मौत

शिकायत कर्ता लालाराम विश्नोई ने बताया कि अगर ठेके संचालक के विरूद्ध कार्रवाई ओर ठेके को आबादी क्षेत्र से नहीं हटाया तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा. विश्नोई ने सम्पर्क पोर्टल पर शिकायत का सही निस्तारण नहीं होने के बाद देर रात ठेके पर जाकर एक वीडियो बनाया. जिसमें ठेके संचालक मावाराम देवासी और ईश्वर सिंह साफ तौर पर निर्धारित मुल्य से ज्यादा रुपये में शराब बेचते नजर आ रहे हैं.

सांचौर (जालोर). चितलवाना उपखण्ड क्षेत्र के झाब गांव में महादेव मन्दिर के पास बने शराब ठेका के कारण क्षेत्रवासियों और राहगीरों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. साथ ही लोगों को शराबियों का डर सताता रहता है. वहीं शराबी राह चलते राहगीरों से गाली-गलौज और मारपीट करने लगते हैं. इन सबसे परेशान होकर ग्रामीणों ने एसडीएम दलाराम परिहार को ज्ञापन दिया.

शराब ठेका संचालक के विरूद्ध कार्रवाई की मांग

इसके अलावा ठेके को सार्वजनिक जगह से हटाने और शराब के निर्धारित मुल्य से ज्यादा रुपए वसूलने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. झाब गांव के ग्रामीणों ने इस ठेके के विरूद्ध पूर्व में भी राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दो शिकायत दर्ज करवाई थी. जिस पर सांचौर आबकारी अधिकारी को जांच नियुक्त किया गया. अधिकारी ने ठेके संचालक से सांठ-गांठ कर शिकायत को झूठा बताकर जांच पूरी कर दी.

पढ़ें- बरेली से आई IVRI टीम ने किया टाइगर सीता का पोस्टमार्टम...पिछले दिनों नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में हुई थी मौत

शिकायत कर्ता लालाराम विश्नोई ने बताया कि अगर ठेके संचालक के विरूद्ध कार्रवाई ओर ठेके को आबादी क्षेत्र से नहीं हटाया तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा. विश्नोई ने सम्पर्क पोर्टल पर शिकायत का सही निस्तारण नहीं होने के बाद देर रात ठेके पर जाकर एक वीडियो बनाया. जिसमें ठेके संचालक मावाराम देवासी और ईश्वर सिंह साफ तौर पर निर्धारित मुल्य से ज्यादा रुपये में शराब बेचते नजर आ रहे हैं.

Intro:चितलवाना उपखण्ड क्षेत्र के झाब गांव के ग्रामीणों ने एसडीएम दलाराम परिहार को ज्ञापन सौंप कर झाब गांव मे चल रहे सरकारी ठेके को सार्वजनिक जगह से हटाने व रात को 8 बजे के बाद खुला रखने व निर्धारित मुल्य से ज्यादा रूपये वसूलने का आरोप लगाते हूए कार्रवाई की मांग की है

ग्रामीणों ने ज्ञापन मे बताया कि झाब आबादी के बीचों बीच व महादेव मन्दिर के पास मे रसूखदार ठेका संचालक सरकारी ठेके को चला रहा है ठेके के नियत समय से पहले सुबह 6 बजे खुल जाने व रात को करीब 11 बजे तक खुला रखने से आबादी क्षेत्र मे रह रहे ग्रामीणों को शराबियों का डर सताता रहता है शराबी राह चलते राहगीरों से गाली गलौच व मारपीट पर उतर आते है

*पहले भी कर रखी है शिकायत*
झाब गांव के ग्रामीणों ने इस ठेके के विरूद्ध पूर्व मे भी राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दो शिकायत दर्ज करवाई थी जिस पर सांचौर आबकारी अधिकारी को जांच नियुक्त किया गया । अधिकारी ने ठेके संचालक से सांठगांठ कर शिकायत को झूठा बताकर जांच पुरी कर दी ।शिकायत कर्ता लालाराम विश्नोई ने बताया कि अगर ठेके संचालक के विरूद्ध कार्रवाई ओर ठेके को आबादी क्षेत्र से नही हटाया तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

*आबकारी अधिकारी नही आ रहे सामने*

मामला जब ईटीवी भारत के सामने आया तो ईटीवी भारत ने आबकारी अधिकारी धर्मेन्द्र चौधरी व जिला आबकारी अधिकारी ने इतना कह कर अपनी जिम्मेदारी से हट गए कि हम किसी काम से बाहर है बाद मे बात करेंगे

*शिकायत कर्ता ने विडियो बना कर भी किया वायरल*

शिकायतकर्ता लाला राम विश्नोई ने सम्पर्क पोर्टल पर शिकायत का सही निस्तारण नही होने के बाद देर रात ठेके पर जाकर एक विडियो बनाया जिसमें ठेके संचालक मावाराम देवासी व ईश्वरसिंह साफ तौर पर निर्धारित मुल्य से ज्यादा रूपये मे शराब बेचते नजर आ रहे हैं

बाईट लाला राम विश्नोई शिकायत कर्ता
सुरेश ग्रामीणों झाब
मूकेश ग्रामीण झाबBody:चितलवाना उपखण्ड क्षेत्र के झाब गांव के ग्रामीणों ने एसडीएम दलाराम परिहार को ज्ञापन सौंप कर झाब गांव मे चल रहे सरकारी ठेके को सार्वजनिक जगह से हटाने व रात को 8 बजे के बाद खुला रखने व निर्धारित मुल्य से ज्यादा रूपये वसूलने का आरोप लगाते हूए कार्रवाई की मांग की है

ग्रामीणों ने ज्ञापन मे बताया कि झाब आबादी के बीचों बीच व महादेव मन्दिर के पास मे रसूखदार ठेका संचालक सरकारी ठेके को चला रहा है ठेके के नियत समय से पहले सुबह 6 बजे खुल जाने व रात को करीब 11 बजे तक खुला रखने से आबादी क्षेत्र मे रह रहे ग्रामीणों को शराबियों का डर सताता रहता है शराबी राह चलते राहगीरों से गाली गलौच व मारपीट पर उतर आते है

*पहले भी कर रखी है शिकायत*
झाब गांव के ग्रामीणों ने इस ठेके के विरूद्ध पूर्व मे भी राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दो शिकायत दर्ज करवाई थी जिस पर सांचौर आबकारी अधिकारी को जांच नियुक्त किया गया । अधिकारी ने ठेके संचालक से सांठगांठ कर शिकायत को झूठा बताकर जांच पुरी कर दी ।शिकायत कर्ता लालाराम विश्नोई ने बताया कि अगर ठेके संचालक के विरूद्ध कार्रवाई ओर ठेके को आबादी क्षेत्र से नही हटाया तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

*आबकारी अधिकारी नही आ रहे सामने*

मामला जब ईटीवी भारत के सामने आया तो ईटीवी भारत ने आबकारी अधिकारी धर्मेन्द्र चौधरी व जिला आबकारी अधिकारी ने इतना कह कर अपनी जिम्मेदारी से हट गए कि हम किसी काम से बाहर है बाद मे बात करेंगे

*शिकायत कर्ता ने विडियो बना कर भी किया वायरल*

शिकायतकर्ता लाला राम विश्नोई ने सम्पर्क पोर्टल पर शिकायत का सही निस्तारण नही होने के बाद देर रात ठेके पर जाकर एक विडियो बनाया जिसमें ठेके संचालक मावाराम देवासी व ईश्वरसिंह साफ तौर पर निर्धारित मुल्य से ज्यादा रूपये मे शराब बेचते नजर आ रहे हैं

बाईट लाला राम विश्नोई शिकायतकर्ता
सुरेश ग्रामीण झाब
मूकेश ग्रामीण झाब
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.