रानीवाड़ा (जालोर). कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए प्रशासन, पुलिस और चिकित्सा विभाग पूरी तरह से अलर्ट हैं. वहीं कोरोना वायरस का कोई भी पॉजिटिव मरीज जालोर जिले में नहीं मिले, जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्कता बरत रहा है. इसी को लेकर रानीवाड़ा उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि बीना परमिशन कोई भी व्यक्ति जिले में बाहर से आता है तो उन्हें 28 दिनों के लिए रानीवाड़ा उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. इसी के साथ उन्होने बताया की जालोर जिले का निवासियों को भी होम आइसोलेट होने की स्वीकृति नहीं मिलेगी.
वहीं उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने प्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि, वे जहां भी हैं वहीं रहे और अपने घरों के लिए यात्रा ना करें. उन्होंने यात्रा के लिए लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि वह अपने स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं और अपने परिवार को भी खतरे में डाल रहे हैं. इस तरह की खबरें आ रही हैं कि जिन बड़े शहरों में कोरोना वायरस फैला है, वहां से प्रवासी अपने घरों को लौट रहे हैं.
इसी के साथ उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर यात्रा करने से कोरोना के फैलने का खतरा बढ़ जाता है और लोग जिन स्थानों पर जाएंगे, वहां के लोगों के लिए भी खतरा बढ़ जाएगा. उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने कहा कि सभी लोग उन्हीं शहरों में रहे जहां वह अभी है, इसी तरह हम कोरोना को फैलने से रोक सकेंगे.