रानीवाड़ा (जालोर). जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने रूपावटी चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण कर उपस्थित पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल मेघवाल और थानाधिकारी पदमाराम राणा सहित चैक पोस्ट पर तैनात कर्मचारियों को सभी वाहनों की तलाशी लेने के बाद ही जिले में प्रवेश करने देने और आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखने के सख्त निर्देश दिए है.
लगभग घंटे भर तक एसपी ने चेक पोस्ट से गुजर रहे वाहनों की जांच पड़ताल भी कराई और गहनता से निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने चेक पोस्ट पर कार्यरत सभी पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि चेकपोस्ट पर वाहनों की सघन तलाशी अभियान चलाया जाए. एक भी सवारी वाहन या मालवाहक वाहन को बिना सघन जांच के जिले में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाए.
एसपी ने कहा कि चेक पोस्ट पर जो भी संदिग्ध और अनाधिकृत व्यक्ति दिखाई दे, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. एसपी ने क्षेत्र में बेवजह घूमने वालों और वाहन चालकों को फटकार लगाकर अधिकारियों को चालानी कार्रवाई के निर्देश दिए.
पढ़ें- रानीवाड़ा में पैंथर का हमला, ग्रामीण और फॉरेस्ट रेंजर को किया घायल...रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
इस दौरान उन्होंने कहा कि जो लोग अनुमति के तहत बाहर निकल रहे हैं, उन्हें मास्क पहनने और शारीरिक दूरी का अनिवार्य रूप से पालन कराएं. जिले की सीमा और प्रमुख मार्गों पर बने चेक पोस्ट पर पुलिस का पहरा भी सख्त रखने की बात कही. एसपी के निरीक्षण के समय पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे.
झुंझुनू में सीज की गई कई दुकानें
जन अनुशासन पखवाड़ा में कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना करवाने के लिए आज नगर परिषद आयुक्त और उनकी गठित टीम की ओर से शहर का पैदल भ्रमण किया गया. इस दौरान टीम ने शहर के बाकरा मोड़, गुढा मोड़, टीबड़ा मार्केट, फुटला बाजार, कपड़ा बाजार, संविधान चौक, गांधी चौक पर अनावश्यक बाहर घुमने वालों को रोककर समझाईश की और कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किया.
साथ ही समयावधि के बाद टीबड़ा मार्केट में दुकानदारों की ओर से दुकान खालने और कोविड़-19 की गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर श्री गोपाल किराना स्टोर और केडिया परिधान टीबड़ा मार्केट को 72 घंटे के लिए सीज किया गया हैं और 1100 रुपए का जुर्माना भी वसूल किया गया. टीम में अधिशाषी अभियंता जगदीश पलसानिया, सहायक अभियंता रणजीतसिंह गोदारा, रामकरण फायरमैन, मनोज कुमार गौड़ और अन्य पुलिस जाब्ता उपस्थित रहा.