रानीवाड़ा (जालोर). क्षेत्र में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के संदर्भ में जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक पत्र लिखा है. सांसद ने सीएम को लिखे पत्र में बताया कि संसदीय क्षेत्र में हत्या, लुटमार, चोरी, डकैती और महिलाओं पर अत्याचार जैसी आपराधिक घटनाओं का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा हैं.
पढ़ें- बजट 2021-22 : क्या है राजस्थान को उम्मीदें, देखें विशेष चर्चा
अपराधों के रोकथाम के लिए राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे है. जालोर जिले में स्मैक, एमडी, सहित अनेकों मादक पदार्थो के सेवन करने वालो की संख्या में भारी बढोतरी होने से शहरों और गांवों में बलात्कार, लुटमार और चोरियों की घटनाओं में वृद्धि हो रही है.
जालोर जिले का सांचौर तो ’उड़ता पंजाब’ की तरह ’उड़ता सांचौर’ बन रहा है. प्रशासन की ओर से नशीले पदार्थो की ब्रिकी और उपयोग पर रोक लगाने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है. वहीं उन्होंने बताया कि पिछले दिनों सांचौर शहर में हुई लुटमार और चोरियों का व्यापारियों की ओर से सबुत देने के बावजूद भी पुलिस प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई.
जिससे पुलिस के प्रति आमजन में भय और अपराधियों में विश्वास बढ़ रहा है. इस प्रकार की लुटमार और चोरियों पर कार्रवाई करने की मांगों को लेकर सांचौर के व्यापारियों की ओर से पिछले कई दिनों से आंदोलन किया जा रहा है और व्यापिरयों ने आज सम्पुर्ण मार्केट बंद रखा. जिसका जिले के सभी शहरो और सगंठनो की ओर समर्थन किया गया है.
पढ़ें- राजस्थान उपचुनाव: किसान सम्मेलनों के जरिए वोटरों को साधने की तैयारी में कांग्रेस
इस प्रकार से व्यापारियों की ओर से बाजार बंद रखना प्रशासन और राज्य सरकार की नामामियों को प्रदर्शित करता है. साथ ही सांसद देवजी पटेल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आग्रह कर क्षेत्र में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर अंकुस लगाकर पीड़ितों को न्याय दिलवाने की मांग की है.