ETV Bharat / state

जालोर: पुलिस ने हनी ट्रैप का खुलासा करते हुए एक आरोपी को किया गिरफ्तार - पुलिस ने किया गिरफ्तार

जालोर में बागरा थाना पुलिस ने हनी ट्रैप का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक गिरोह से सदस्य हनी ट्रैप के जरिए अश्लील वीडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करते थे. एक पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर और अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है.

आरोपी गिरफ्तार, हनी ट्रैप, Jalore News
जालोर में पुलिस ने हनी ट्रैप के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 9:38 PM IST

जालोर. जिले की बागरा थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया गया है, जो सोशल मीडिया के जरिए लड़कियों से चैट करवाकर ग्रामीण क्षेत्र के अमीर लोगों को अहमदाबाद बुलाता है और इसके बाद अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था. ये गिरोह इस तरह हनी ट्रैप के जरिए काफी वक्त से रुपये ऐंठने का कार्य कर रहा था. ऐसे में एक पीड़ित की शिकायत पर जालोर पुलिस ने जोधपुर में एक आरोपी युवक को रुपये लेते गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया. अब आरोपी युवक से पूछताछ करके अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है.

जालोर में पुलिस ने हनी ट्रैप के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार

पढ़ें: Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 127 नए मामले, आंकड़ा पहुंचा 16787

एसपी हिम्मत अभिलाष टांक ने बताया कि बागरा थाने में एक परिवादी शांतिलाल (पुत्र-कपूूराराम पुरोहित) ने 23 जून को बागरा थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि बीकानेर निवासी भैरूमल और भानसिंह पुरोहित ने लड़की के जरिए उसे अहमदाबाद बुलाया. इसके बाद होटल में अश्लील वीडियो बनाया और वीडियो वायरल करने की धमकी दी जा रही है. वीडियो डिलीट करने के लिए 5 लाख रुपये की मांग की गई है.

एसपी हिम्मत अभिलाष टांक के मुताबिक इसके बाद पुलिस ने रुपये मांगने की बात को वेरीफाई किया गया. पीड़ित से बातचीत करके 25 जून को आरोपी भैरूमल उर्फ भैरू सिंह को जोधपुर रेलवे स्टेशन पर रुपये लेने के लिए बुलाया गया. बागरा थाना प्रभारी राम सिंह अपनी टीम के साथ सादे कपड़ों में परिवादी को साथ लेकर जोधपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे. यहां आरोपी भैरूमल स्टेशन के सामने पार्किंग में मिला. वहां वीडियो और फोटोज डिलीट करने के एवज में परिवादी शांतिलाल ने उसे रुपये दिए. इस दौरान रुपये गिनते वक्त पुलिस टीम ने घेराव कर उसे पकड़ा लिया.

पढ़ें: Corona Effect: छात्रों के सपनों पर लगा ग्रहण, नहीं होगा इस बार Campus Placement

पुलिस ने 80 हजार रुपये और 2 मोबाइल भी जब्त किए हैं. मोबाइल में परिवादी के अश्लील वीडियो और फोटो थे. वहीं, आरोपी को बागरा थाने लाया गया. यहां उससे पूछताछ कर गिरोह में शामिल अन्य लोगों का भी पता लगाया जा रहा है.

इस तरह करते थे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को ब्लैकमेल

आरोपी से पुलिस पूछताछ में सामने आया कि गिरोह में शामिल सांथू निवासी भानसिंह उर्फ भवानीसिंह पुरोहित सहित कुछ व्यक्ति गुजरात में रहने वाली लड़की के जरिए जिले के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले व्यापारियों और युवकों को कॉल करवाते थे. इसके बाद इन लोगों को प्यार के झांसे में फंसाकर अहमदाबाद के एक होटल में बुलाया जाता था. वहां उनके अश्लील वीडियो और फोटो लेकर वायरल करने की धमकी दी जाती थी. साथ ही डिलीट करने की एवज में मोटी रकम की डिमांड करते थे. कुछ लोग इज्जत के कारण रुपये दे देते थे. लेकिन, शांतिलाल ने मामले की शिकायत कर दी. इसके बाद पूरे मामले का पर्दाफाश हो गया.

अन्य लोगों को ब्लैकमेल करने की जानकारी भी आई सामने

हनी ट्रैप गिरोह में जिले के कई लोग शामिल हैं, जो पहले रेकी करते हैं. वो समझते हैं कि कौन व्यक्ति रुपये दे सकता है. उसके बाद सोशल मीडिया के माध्यम से उससे संपर्क किया जाता है. फिर आरोपी लड़की से बात करवाकर लोगों को बड़े शहरों में बुलाते थे और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते थे. जिले में कई अन्य जगहों से भी इसी तरह की शिकायत सामने आई है. मोदरा का रहने वाला एक युवक भी पुलिस के पास पहुंचा है.

जालोर. जिले की बागरा थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया गया है, जो सोशल मीडिया के जरिए लड़कियों से चैट करवाकर ग्रामीण क्षेत्र के अमीर लोगों को अहमदाबाद बुलाता है और इसके बाद अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था. ये गिरोह इस तरह हनी ट्रैप के जरिए काफी वक्त से रुपये ऐंठने का कार्य कर रहा था. ऐसे में एक पीड़ित की शिकायत पर जालोर पुलिस ने जोधपुर में एक आरोपी युवक को रुपये लेते गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया. अब आरोपी युवक से पूछताछ करके अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है.

जालोर में पुलिस ने हनी ट्रैप के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार

पढ़ें: Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 127 नए मामले, आंकड़ा पहुंचा 16787

एसपी हिम्मत अभिलाष टांक ने बताया कि बागरा थाने में एक परिवादी शांतिलाल (पुत्र-कपूूराराम पुरोहित) ने 23 जून को बागरा थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि बीकानेर निवासी भैरूमल और भानसिंह पुरोहित ने लड़की के जरिए उसे अहमदाबाद बुलाया. इसके बाद होटल में अश्लील वीडियो बनाया और वीडियो वायरल करने की धमकी दी जा रही है. वीडियो डिलीट करने के लिए 5 लाख रुपये की मांग की गई है.

एसपी हिम्मत अभिलाष टांक के मुताबिक इसके बाद पुलिस ने रुपये मांगने की बात को वेरीफाई किया गया. पीड़ित से बातचीत करके 25 जून को आरोपी भैरूमल उर्फ भैरू सिंह को जोधपुर रेलवे स्टेशन पर रुपये लेने के लिए बुलाया गया. बागरा थाना प्रभारी राम सिंह अपनी टीम के साथ सादे कपड़ों में परिवादी को साथ लेकर जोधपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे. यहां आरोपी भैरूमल स्टेशन के सामने पार्किंग में मिला. वहां वीडियो और फोटोज डिलीट करने के एवज में परिवादी शांतिलाल ने उसे रुपये दिए. इस दौरान रुपये गिनते वक्त पुलिस टीम ने घेराव कर उसे पकड़ा लिया.

पढ़ें: Corona Effect: छात्रों के सपनों पर लगा ग्रहण, नहीं होगा इस बार Campus Placement

पुलिस ने 80 हजार रुपये और 2 मोबाइल भी जब्त किए हैं. मोबाइल में परिवादी के अश्लील वीडियो और फोटो थे. वहीं, आरोपी को बागरा थाने लाया गया. यहां उससे पूछताछ कर गिरोह में शामिल अन्य लोगों का भी पता लगाया जा रहा है.

इस तरह करते थे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को ब्लैकमेल

आरोपी से पुलिस पूछताछ में सामने आया कि गिरोह में शामिल सांथू निवासी भानसिंह उर्फ भवानीसिंह पुरोहित सहित कुछ व्यक्ति गुजरात में रहने वाली लड़की के जरिए जिले के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले व्यापारियों और युवकों को कॉल करवाते थे. इसके बाद इन लोगों को प्यार के झांसे में फंसाकर अहमदाबाद के एक होटल में बुलाया जाता था. वहां उनके अश्लील वीडियो और फोटो लेकर वायरल करने की धमकी दी जाती थी. साथ ही डिलीट करने की एवज में मोटी रकम की डिमांड करते थे. कुछ लोग इज्जत के कारण रुपये दे देते थे. लेकिन, शांतिलाल ने मामले की शिकायत कर दी. इसके बाद पूरे मामले का पर्दाफाश हो गया.

अन्य लोगों को ब्लैकमेल करने की जानकारी भी आई सामने

हनी ट्रैप गिरोह में जिले के कई लोग शामिल हैं, जो पहले रेकी करते हैं. वो समझते हैं कि कौन व्यक्ति रुपये दे सकता है. उसके बाद सोशल मीडिया के माध्यम से उससे संपर्क किया जाता है. फिर आरोपी लड़की से बात करवाकर लोगों को बड़े शहरों में बुलाते थे और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते थे. जिले में कई अन्य जगहों से भी इसी तरह की शिकायत सामने आई है. मोदरा का रहने वाला एक युवक भी पुलिस के पास पहुंचा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.