जालोर. जिला मुख्यालय पर राजस्थान मेडिकल एंड सेल्स रिप्रजेंटेटिव यूनियन के पदाधिकारियों की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर महेंद्र कुमार सोनी को ज्ञापन दिया. जिसमें बताया, कि मेडिकल एंड सेल्स रिप्रजेंटेटिव की समस्याओं को लेकर दशकों पहले एसपीए एक्ट 1976 बनाया गया था, जिसे सरकार ने आज तक लागू नहीं किया है.
जिसके कारण निजी कंपनियों में एमआर का कार्य करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अब सरकार इस एक्ट को लागू करे. एक्ट लागू नहीं करने पर प्रदेशभर में बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा. यूनियन पदाधिकारी पीबी सेन करड़ा ने बताया, कि सरकार एसपीए एक्ट 1976 को लागू करे, साथ ही 8 घंटे की वर्किंग, न्यूनतम मजदूरी, श्रम कानूनों में बदलाव, सरकारी अस्पतालों में काम का अधिकार सहित कई मांगें हैं.
पढ़ेंः जालोर में बड़े भाई ने छोटे भाई को पीट-पीटकर मार डाला, मामला दर्ज
इस दौरान संगठन के सह संयोजक महेंद्र माली, यूनियन सदस्य हितेश सोलंकी, किरताराम चौधरी, ललित पूरी, अवधेश तिवारी, प्रकाश सोलंकी, दिनेश खत्री, रविंद्र राव, विक्रम सोलंकी, रविकांत शर्मा, अनिल महेश्वरी, ओमसिंह, मुकेश, अशोक राव और अशोक सहित कई मेडिकल रिप्रजेंटेटिव यूनियन के लोग मौजूद रहे.