ETV Bharat / state

जालोर: निर्दलीय प्रत्याशी अजयपाल सिंह ने मारी बाजी, एवीबीपी के खाते में केवल एक सीट

आहोर के राजकीय महाविद्यालय में हुए छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी को इस बार एक सीट मिली है . छात्र संघ अध्यक्ष पद पर निर्दलीय सदस्य अजयपाल सिंह ने जीत हासिल की है.

author img

By

Published : Aug 28, 2019, 11:51 PM IST

जालौर छात्र संघ चुनाव, Jalore Students Union Election

जालौर. जिले के आहोर के राजकीय महाविद्यालय में जारी हुए छात्र संघ अध्यक्ष चुनाव के परिणाम में निर्दलीय उम्मीदवार अजयपाल सिंह ने जीत का परचम लहराया है. पिछले चार सालों में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई निर्दलीय सदस्य इस पद पर काबिज हुआ है. पिछले चार वर्षों से केवल एबीवीपी ही अपने पूरे पैनल के साथ परचम लहराते हुए आ रही थी. इस बार एबीवीपी को केवल एक ही सीट हाथ लगी है.

आहोर में निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीती तीन सीट

इस बार छात्रसंघ चुनाव में निर्दलीय से अध्यक्ष पद पर अजयपाल सिंह, उपाध्यक्ष शालिनी कुमारी परिहार, महासचिव पद के लिए रेखा कुमारी मेघवाल ने सीट पर कब्जा किया. वहीं, एबीवीपी से संयुक्त सचिव पद पर दावेदार गीता मेघवाल ने अपना कब्जा किया है.

पढ़ें. श्रीगंगानगरः साथी वकील की रिहाई के बाद बार एसोसिएशन की बैठक...कहा- दोषी पुलिसकर्मियों को दिलाएंगे सजा

अजयपाल सिंह ने 76 वोटों से एबीवीपी के प्रत्याशी गोपाराम चौधरी को हराकर जीत दर्ज की है. निर्दलीय से उपाध्यक्ष पद पर शालिनी कुमारी परिहार ने 18 वोटों से एबीवीपी के ओमप्रकाश को हराया है.
निर्दलीय से महासचिव पद के लिए रेखा कुमारी ने 28 वोटों से महिमा राव को हराकर जीत दर्ज की है. वोटिंग के दौरान अध्यक्ष पद में 8 वोट, उपाध्यक्ष पद में 18 वोट ,महासचिव पद में 16 वोट और संयुक्त सचिव पद में 19 वोट खारिज हुए हैं.

जालौर. जिले के आहोर के राजकीय महाविद्यालय में जारी हुए छात्र संघ अध्यक्ष चुनाव के परिणाम में निर्दलीय उम्मीदवार अजयपाल सिंह ने जीत का परचम लहराया है. पिछले चार सालों में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई निर्दलीय सदस्य इस पद पर काबिज हुआ है. पिछले चार वर्षों से केवल एबीवीपी ही अपने पूरे पैनल के साथ परचम लहराते हुए आ रही थी. इस बार एबीवीपी को केवल एक ही सीट हाथ लगी है.

आहोर में निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीती तीन सीट

इस बार छात्रसंघ चुनाव में निर्दलीय से अध्यक्ष पद पर अजयपाल सिंह, उपाध्यक्ष शालिनी कुमारी परिहार, महासचिव पद के लिए रेखा कुमारी मेघवाल ने सीट पर कब्जा किया. वहीं, एबीवीपी से संयुक्त सचिव पद पर दावेदार गीता मेघवाल ने अपना कब्जा किया है.

पढ़ें. श्रीगंगानगरः साथी वकील की रिहाई के बाद बार एसोसिएशन की बैठक...कहा- दोषी पुलिसकर्मियों को दिलाएंगे सजा

अजयपाल सिंह ने 76 वोटों से एबीवीपी के प्रत्याशी गोपाराम चौधरी को हराकर जीत दर्ज की है. निर्दलीय से उपाध्यक्ष पद पर शालिनी कुमारी परिहार ने 18 वोटों से एबीवीपी के ओमप्रकाश को हराया है.
निर्दलीय से महासचिव पद के लिए रेखा कुमारी ने 28 वोटों से महिमा राव को हराकर जीत दर्ज की है. वोटिंग के दौरान अध्यक्ष पद में 8 वोट, उपाध्यक्ष पद में 18 वोट ,महासचिव पद में 16 वोट और संयुक्त सचिव पद में 19 वोट खारिज हुए हैं.

Intro:छात्र संघ चुनाव में निर्दलीय ने मारी बाज़ी, एबीवीपी के कब्जे में केवल एक सीट

आहोर । कस्बें के राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को छात्रसंघ के विभिन्न पदों के लिए हुए मतदान हुई जिसकी बुधवार को महाविद्यालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना हुई । मतगणना होने के पश्चात परिणाम घोषित होने पर कही चेहरों पर मायूसी छाई हुई मिली तो कही चेहरों पर ख़ुशी की झलक देखने को मिलीं |
आहोर के राजकीय महाविद्यालय में पिछले चार वर्षो से केवल एबीवीपी ही अपने पुरे पैनल के साथ परचम लहराते हुए आ रही हैं लेकिन इस बार निर्दलीय संगठन से उम्मीदवार धाकड़ प्रत्याक्षियों के आगे एबीवीपी केवल एक ही पद बड़ी मुश्किल से अपने कब्जे में ले पायी |
इस बार छात्रसंघ चुनाव में निर्दलीय से अध्यक्ष पद पर अजयपालसिंह, उपाध्यक्ष शालिनी कुमारी परिहार, महासचिव पद के लिए रेखा कुमारी मेघवाल ने सीट अपने कब्जे में लिए तो वही एबीवीपी से सयुक्तसचिव पद पर दावेदार गीता मेघवाल ने अपना कब्जा किया |
इस बार निर्दलीय से अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार अजयपालसिंह चौहान ने 76 मतों से एबीवीपी के प्रत्याक्षि गोपाराम चौधरी को हराकर जीत दर्ज की | निर्दलीय से उपाध्यक्ष पद पर शालिनी कुमारी परिहार ने 18 मतो से एबीवीपी से ओमप्रकाश को हराकर विजय हुई | निर्दलीय से महासचिव पद के लिए रेखा कुमारी ने 28 मतों से महिमा राव को हराकर जीत दर्ज करवाई वही एबीवीपी से सयुक्तसचिव पद के लिए उम्मीदवार गीता कुमारी ने 19 मतों से निर्दलीय से विक्रम को हराकर अपनी जीत दर्ज करवाई |
मतगणना में अध्यक्ष पद में 8 मत ख़ारिज हुए, उपाध्यक्ष पद में 18 मत पद ख़ारिज हुए, महासचिव पद में 16 मत ख़ारिज हुए एवं सयुक्त सचिव पद में 19 मत ख़ारिज हुए ।

बाईट - अजयपाल सिंह , अध्यक्ष नवनिर्वाचित , छात्र संघ महाविद्यालय आहोरBody:छात्र संघ चुनाव में निर्दलीय ने मारी बाज़ी, एबीवीपी के कब्जे में केवल एक सीट

आहोर । कस्बें के राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को छात्रसंघ के विभिन्न पदों के लिए हुए मतदान हुई जिसकी बुधवार को महाविद्यालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना हुई । मतगणना होने के पश्चात परिणाम घोषित होने पर कही चेहरों पर मायूसी छाई हुई मिली तो कही चेहरों पर ख़ुशी की झलक देखने को मिलीं |
आहोर के राजकीय महाविद्यालय में पिछले चार वर्षो से केवल एबीवीपी ही अपने पुरे पैनल के साथ परचम लहराते हुए आ रही हैं लेकिन इस बार निर्दलीय संगठन से उम्मीदवार धाकड़ प्रत्याक्षियों के आगे एबीवीपी केवल एक ही पद बड़ी मुश्किल से अपने कब्जे में ले पायी |
इस बार छात्रसंघ चुनाव में निर्दलीय से अध्यक्ष पद पर अजयपालसिंह, उपाध्यक्ष शालिनी कुमारी परिहार, महासचिव पद के लिए रेखा कुमारी मेघवाल ने सीट अपने कब्जे में लिए तो वही एबीवीपी से सयुक्तसचिव पद पर दावेदार गीता मेघवाल ने अपना कब्जा किया |
इस बार निर्दलीय से अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार अजयपालसिंह चौहान ने 76 मतों से एबीवीपी के प्रत्याक्षि गोपाराम चौधरी को हराकर जीत दर्ज की | निर्दलीय से उपाध्यक्ष पद पर शालिनी कुमारी परिहार ने 18 मतो से एबीवीपी से ओमप्रकाश को हराकर विजय हुई | निर्दलीय से महासचिव पद के लिए रेखा कुमारी ने 28 मतों से महिमा राव को हराकर जीत दर्ज करवाई वही एबीवीपी से सयुक्तसचिव पद के लिए उम्मीदवार गीता कुमारी ने 19 मतों से निर्दलीय से विक्रम को हराकर अपनी जीत दर्ज करवाई |
मतगणना में अध्यक्ष पद में 8 मत ख़ारिज हुए, उपाध्यक्ष पद में 18 मत पद ख़ारिज हुए, महासचिव पद में 16 मत ख़ारिज हुए एवं सयुक्त सचिव पद में 19 मत ख़ारिज हुए ।

बाईट - अजयपाल सिंह , अध्यक्ष नवनिर्वाचित , छात्र संघ महाविद्यालय आहोरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.