ETV Bharat / state

जालोर: CM ने अधिकारियों से VC के जरिए किया संवाद, दिए आवश्यक निर्देश - Meeting with officials

जालोर में कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य सरकार की ओर से जन जागरूकता अभियान के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया. इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी ने विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

Minister in charge Bhanwar Singh bhati,  jalore news, जालोर न्यूज
अधिकारियों के साथ बैठक
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 4:33 AM IST

जालोर. प्रदेश भर में सोमवार को कोरोना संक्रमण को लेकर जन जागरूकता अभियान की शुरूआत की गई. जालोर में जिला प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी ने इस अभियान का शुभारंभ किया. वहीं इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आधिकारियों से संवाद कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिए. इसके साथ ही जिला प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी ने सभी विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान के संदेशों को जिले में जन-जन तक पहुंचाए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में और भविष्य में भी कोरोना संक्रमण से बचाव और जीवन स्वास्थ्य रक्षा के लिए सरकार कि ओर से चलाए जा रहे अभियान और हैल्थ एडवाइजरी का पालना बहुत महत्वपूर्ण है. इसके लिए एक-एक व्यक्ति को जागरूक किया जाना बहुत जरूरी है.

ये पढ़ें: जालोर में कोरोना जन जागरूकता अभियान का आगाज, प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी भी रहे मौजूद

जिले के प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि जालोर में कोरोना जांच लैब बन कर तैयार हो चुकी है, जल्दी ही इसे शुरू कर दिया जाएगा. जिससे लोगों को फायदा होगा. उन्होंने जिले में होम और संस्थागत क्वॉरेंटाइन, कोविड पॉजिटिव व्यक्तियों के उपचार, प्रबन्धन, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव और अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों के बारे में अधिकारियों से विस्तार से चर्चा कर व्यवस्थाओं कमियों को दूर करने के लिए कहा.

वहीं बारिश में मौसमी बीमारियों के प्रति सतर्क रहने और मलेरिया, खांसी जुखाम आदि रोगों के लिए पर्याप्त दवाईयां. सांप काटने के इंजेक्शन आदि व्यवस्थाए अभी से ही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही प्रभारी मंत्री ने जिले में पेयजल आपूर्ति प्रबन्धन के संबध में जलदाय विभाग के अधिकारियों से जानकारी लेते हुए भीनमाल और चितलवाना उपखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों को तत्काल राहत देने के निर्देश दिए. साथ ही भीनमाल क्षेत्र में पेयजल की सुचारू आपूर्ति के लिए कार्य योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. साथ ही प्रभारी मंत्री ने जिले में प्रवासियों के लिए की गई निशुल्क खाद्यान्न वितरण व्यवस्था, मनरेगा, अपना खेत अपना काम अभियान, टिड्डी नियंत्रण सहित विभिन्न मुद्दों पर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली और समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

ये पढ़ें: जोधपुर सेंट्रल जेल में हिस्ट्रीशीटर के पास मिला मोबाइल

जालोर विधायक ने की व्यवस्था सुधारने की मांग

जालोर के विधायक जोगेश्वर गर्ग ने भी वीसी में अधिकारियों से सीधा संवाद स्थापित कर प्रवासियों हेतु खाद्यान्न वितरण प्रबन्धन, कोविड केयर सेंटर और क्वॉरेंटाइन किए गए व्यक्तियों के लिये रोटी भोजन की व्यवस्थाओं को समुचित तरीके करने की मांग की. इसके अलावा गर्ग ने पेयजल प्रबन्धन और कोविड 19 की सैम्पलिंग जांच आदि व्यवस्थाओं को सुधारने मांग की.

जालोर. प्रदेश भर में सोमवार को कोरोना संक्रमण को लेकर जन जागरूकता अभियान की शुरूआत की गई. जालोर में जिला प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी ने इस अभियान का शुभारंभ किया. वहीं इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आधिकारियों से संवाद कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिए. इसके साथ ही जिला प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी ने सभी विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान के संदेशों को जिले में जन-जन तक पहुंचाए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में और भविष्य में भी कोरोना संक्रमण से बचाव और जीवन स्वास्थ्य रक्षा के लिए सरकार कि ओर से चलाए जा रहे अभियान और हैल्थ एडवाइजरी का पालना बहुत महत्वपूर्ण है. इसके लिए एक-एक व्यक्ति को जागरूक किया जाना बहुत जरूरी है.

ये पढ़ें: जालोर में कोरोना जन जागरूकता अभियान का आगाज, प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी भी रहे मौजूद

जिले के प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि जालोर में कोरोना जांच लैब बन कर तैयार हो चुकी है, जल्दी ही इसे शुरू कर दिया जाएगा. जिससे लोगों को फायदा होगा. उन्होंने जिले में होम और संस्थागत क्वॉरेंटाइन, कोविड पॉजिटिव व्यक्तियों के उपचार, प्रबन्धन, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव और अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों के बारे में अधिकारियों से विस्तार से चर्चा कर व्यवस्थाओं कमियों को दूर करने के लिए कहा.

वहीं बारिश में मौसमी बीमारियों के प्रति सतर्क रहने और मलेरिया, खांसी जुखाम आदि रोगों के लिए पर्याप्त दवाईयां. सांप काटने के इंजेक्शन आदि व्यवस्थाए अभी से ही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही प्रभारी मंत्री ने जिले में पेयजल आपूर्ति प्रबन्धन के संबध में जलदाय विभाग के अधिकारियों से जानकारी लेते हुए भीनमाल और चितलवाना उपखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों को तत्काल राहत देने के निर्देश दिए. साथ ही भीनमाल क्षेत्र में पेयजल की सुचारू आपूर्ति के लिए कार्य योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. साथ ही प्रभारी मंत्री ने जिले में प्रवासियों के लिए की गई निशुल्क खाद्यान्न वितरण व्यवस्था, मनरेगा, अपना खेत अपना काम अभियान, टिड्डी नियंत्रण सहित विभिन्न मुद्दों पर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली और समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

ये पढ़ें: जोधपुर सेंट्रल जेल में हिस्ट्रीशीटर के पास मिला मोबाइल

जालोर विधायक ने की व्यवस्था सुधारने की मांग

जालोर के विधायक जोगेश्वर गर्ग ने भी वीसी में अधिकारियों से सीधा संवाद स्थापित कर प्रवासियों हेतु खाद्यान्न वितरण प्रबन्धन, कोविड केयर सेंटर और क्वॉरेंटाइन किए गए व्यक्तियों के लिये रोटी भोजन की व्यवस्थाओं को समुचित तरीके करने की मांग की. इसके अलावा गर्ग ने पेयजल प्रबन्धन और कोविड 19 की सैम्पलिंग जांच आदि व्यवस्थाओं को सुधारने मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.