जालोर. जिले में कोरोना संक्रमण के 130 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें सबसे ज्यादा जसवन्तपुरा और आहोर उपखंड के हैं, ऐसे में गुरुवार को जालोर जिले के कोविड-29 प्रभारी अधिकारी मुक्तानंद अग्रवाल ने जसवन्तपुरा उपखंड क्षेत्र के कोरोना प्रभावित गांवों का दौरा किया. वहां संस्थागत क्वॉरेंटाइन केन्द्रों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.
अग्रवाल पहले कलांपुरा पहुंचे और वहां कर्फ्यू और कंटेनमेंट जोन का दौरा कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को होम क्वॉरेंटाईन की निगरानी, कोरोना को लेकर व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. जिला प्रभारी ने राजीव गांधी सेवा केन्द्र में उपखंड अधिकारी पुष्पा कंवर सिसोदिया, बीसीएमओ और ग्राम स्तरीय निगरानी समिति के साथ बैठक कर कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम के संबंध में क्षेत्र में किये जा रहे प्रबंधों के बारे में विस्तार से जानकारी लेकर समीक्षा की. साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
ये पढ़ें: जयपुर: लालासर गांव में मिले 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज, प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन किया घोषित
अग्रवाल ने बैठक में ग्राम प्रभारी कोर कमेटी और बीसीएमओ से काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग, कंट्रोल रूम, निगरानी व्यवस्थाओं, स्क्रीनिंग, सैम्पलिंग और प्रपत्र के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने प्रवासियों की माॅनिटरिंग करने पर बल देते हुए होम क्वारेंटाईन व्यवस्था के अंतर्गत बंध पत्र और प्रतिभूति पत्र के बारे में भी जानकारी प्राप्त की. राज कोविड एप और पास जारी करने के संबंध में निर्देश दिये.
ये पढ़ें: MSP पर जीरे की फसल खरीदने के लिए रानीवाड़ा विधायक ने CM को लिखा पत्र
साथ ही प्रभारी अधिकारी ने जसवंतपुरा क्वॉरेंटाईन सेंटर में स्वास्थ्य जांच, भोजन और पीने के पानी आदि व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की. जिला प्रभारी ने चांडपुरा आवासीय विद्यालय के क्वारेंटाईन सेंटर का निरीक्षण भी किया और संदिग्ध व्यक्तियों से बातचीत कर व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी गिरधर, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कविया ने जिला प्रभारी अधिकारी को व्यवस्थाओं का अवलोकन करवाया और प्रबंधों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उनके साथ जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक भानु प्रताप सिंह, सहायक अभियंता कुलवंत कालमा मौजूद रहे.