जालोर. पिछले विधानसभा चुनाव में कर्ज माफी का वादे करने के बाद सत्ता में आई कांग्रेस ने किसानों के कर्ज माफी की थी. उसमें वंचित रहे किसानों को अंतिम अवसर देते हुए आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, मोबाइल नंबर, मृतक ऋणियों के मामले में मृत्यु प्रमाण पत्र, मृतक ऋणियों के वारिसों का आधार, भामाशाह कार्ड और मोबाईल नंबर की सूचना जल्द जमा करवाने की अपील की गई है.
पढ़ें: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते अब Video Call के जरिए परिवादियों से रूबरू होंगे DGP
जालोर सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड के सचिव नारायण सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा लागू की ऋण माफी योजना के तहत भूमि विकास बैंकों के लघु एवं सीमान्त कृषकों के लिए कृषि ऋण माफी योजना-2019 चल रही है. इसके अंतर्गत पात्र कृषकों का लोन राशि माफ होनी थी, लेकिन कुछ किसानों द्वारा बैंक में दस्तावेज जमा नहीं करवाए जाने के कारण लोन की राशि माफ नहीं हो पाई है. ऐसे में अब उन वंचित किसानों को अंतिम अवसर देते हुए दस्तावेज जमा करवाने की अपील की है.
पढ़ें: निजी अस्पताल भी बढ़ाएं कोविड रोगियाें के लिए बेड, निर्धारित दरों पर ही करें इलाज : CM गहलोत
सचिव नारायण सिंह ने बताया कि वंचित किसान जालोर बैंक के मुख्य कार्यालय में उपस्थित होकर आधार कार्ड, भामााशाह कार्ड और मोबाइल नंबर की सूचना उपलब्ध करवाए. इसके अलावा लोने लेने वाले किसान की मृत्यु के केस में ऋणी का मृत्यु प्रमाण पत्र, उनके वारिस जनों को आधार, भामाशाह कार्ड और मोबाईल नबर की जानकारी बैंक को उपलब्ध करवानी होगी. जिन किसानों का ऑनलाइन आधार वेरिफिकेशन बाकी है, उन्हें भी बैंक के प्रधान कार्यालय जालोर में उपस्थित होकर सत्यापन का कार्य पूर्ण करवाना आवश्यक है.
उन्होंने बताया कि कर्ज माफी से वंचित किसानों के दस्तावेज बैंक में जमा होने के बाद संबंधित के ऋण खाता पोर्टल पर बैंक कार्मिक द्वारा अपलोड किया जाएगा. इसके बाद किसानों द्वारा अपने खाते का ऑनलाइन आधार वेरिफिकेशन करवाना होगा. इस कार्य के पूर्ण होने के बाद पात्र किसानों को ऋण माफी का फायदा मिल सकेगा.