जालोर. जिले में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों पर लगाम लगाने के लिए जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों और बीसीमएओ को कोरोना की नई गाइडलाइन के दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. वीसी में कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि सरकार द्वारा 4 अप्रेल के जारी की गई कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना के साथ ही मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग, भीड़ इकट्ठी नहीं होने आदि की पालना सुनिश्चित की जाए.
उन्होंने ज्वाइंट इन्फोर्समेंट कमेटी के प्रभारी के रूप में उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सख्ती के साथ कार्रवाई करने, सावों की सीजन में कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले मैरिज स्थलों पर सख्ती से कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. इसके अलावा सैम्पलिंग बढ़ाने एवं कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जनजागरूकता बढ़ाने की बात कही. जिला पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह ने मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही.
यह भी पढ़ें- Exclusive: वायरल फोन टेप ऑडियो मामले में जोगेश्वर गर्ग ने कहा- मुझसे गलती हुई...भावावेश में निकले ऐसे बोल
उन्होंने कहा कि संवेदनशीलता और गंभीरता के साथ काम करते हुए त्योहारों और शादियों के माहौल में सावधानी बरतें और गाइडलाइन की सख्ती से पालना की जाए. उन्होंने निर्धारित समय के बाद खुली शराब की दुकानों को बंद करवाने के निर्देश दिए. वीसी में मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुकृति उज्जैनिया, सीएमएचओ डॉ. गजेन्द्रसिंह देवल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.