भीनमाल (जालोर). जिले के भीनमाल में जिला परिवहन कार्यालय के नवीन भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में जालोर सिरोही के सांसद देवजी पटेल का नाम पट्टिका पर नहीं होने के कारण भाजपा कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिर की. भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि कांग्रेस के नेता ओछी राजनीति पर उतर चुके है. जिसके कारण जनता के चुने हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों का अनावरण पट्टिका में नाम नहीं था, ना ही उनको आमंत्रित किया गया है.
भाजपा ने आरोप लगाया कि भीनमाल में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की मौजूदगी में आयोजित हुए लोकार्पण कार्यक्रम में कांग्रेस के हारे हुए प्रत्याशी रतन देवासी लोकार्पण समारोह में बीच में थे, जबकि भाजपा से जीत कर सांसद बने देवजी पटेल का नाम अनावरण पट्टिका पर नाम ही नहीं था. भाजपा से सांचोर पंचायत समिति के प्रधान टाबाराम मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार में सरकारी कार्यक्रमों में जनता की ओर से चुने गए जनप्रतिनिधियों का नाम नहीं होना या आमंत्रित नहीं होना शर्म की बात है. वहीं भाजपा ने इस मामले में बैठक आयोजित कर नाराजगी भी जाहिर की.
नगर पालिका चेयरमैन का भी नाम नहीं
13 जुलाई को भीनमाल में आयोजित लोकार्पण समारोह में भीनमाल से नगर पालिका के चेयरमैन सांवलाराम देवासी का भी नाम नहीं था. नगर पालिका के क्षेत्र में ही नवीन भवन का लोकार्पण कार्यक्रम में अनावरण पट्टिका पर देवासी का नाम नहीं था.