जालोर. प्रदेश के दो जिलों में शराब दुखांतिका के बाद जिलेभर में लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जिला कलेक्टर गुप्ता के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को कई गांवों में बैठकों का आयोजन कर लोगों को हथकढ़ शराब से होने वाले नुकसान की जानकारी दी गई. इसके साथ ही हथकढ़ शराब बनाने वालों की सूचना पुलिस को देने की अपील की गई.
प्रदेश के दो जिलों में अवैध हथकढ़ शराब से मौतों के बाद अब जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. जिले में पुलिस एक तरफ अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देशन में जिला प्रशासन भी गांवों में लोगों को जागरूक कर रहा है. जालोर उपखण्ड की बिशनगढ़, नरसाणा और बालवाड़ा ग्राम पंचायत में हथकड़ी शराब के खिलाफ ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया.
यह भी पढ़ेंः बीकानेर: लूट, नकबजनी और मोबाइल चोरी के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग निरुद्ध
उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर ने बताया कि ग्राम सभाओं में हथकढ़ शराब के खिलाफ जनजागृति के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया गया. हथकढ़ शराब बनाने और बेचने में लिप्त लोगों के विरुद्ध आवाज उठाने और उनकी सूचना देने की बात कही. इस दौरान कोतवाली जालोर के थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह, मोहनसिंह, संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी और गणमान्य नागरिक सहित ग्रामीण उपस्थित रहे. इसी तरह जालोर तहसीलदार मादाराम मीणा के नेतृत्व में हथकढ़ शराब के विरुद्व चलाए जा रहे जन जागृति अभियान के तहत आकोली, बीबलसर, सियाणा, सीवणा, रायपुरिया, चांदणा, दीगांव और डूडसी गांव में ग्राम सभा का आयोजन कर हथकढ़ शराब को लेकर लोगों को जागरूक किया गया.