ETV Bharat / state

Exclusive: राजस्थान में 50 हजार से ज्यादा सैंपल जांच करने में 8वें स्थान पर जालोर, संक्रमित मरीजों में 13वां

जालोर में कोरोना वायरस के मामलों को लेकर प्रशासन काफी गंभीर नजर आ रहा है. जिले में अब तक 50 हजार से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए जा चुके है. जानकारी के अनुसार जालोर 50 हजार से अधिक सैंपलिंग लेने वाला प्रदेश में 8वां जिला बन गया. इसके साथ ही संक्रमितों मरीजों को लेकर प्रदेश में जिले का 13वां स्थान है.

जालोर समाचार, jalore news
जालोर में बढ़ते संक्रमण के मामले
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 4:16 PM IST

Updated : Jul 28, 2020, 9:13 AM IST

जालोर. जिले में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. जिस पर रोकथाम को लेकर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता को दो बार जिलेवासियों के लिए अपील भी जारी कर चुके हैं. इसको लेकर भी जागरूकता अभियान और अपील के बावजूद बड़ी लापरवाही नहीं रुकी तो जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए. इसके तहत जिले के चांदराई और सांचौर में कोविड-19 की गाइडलाइन की अवहेलना के करने के आरोप में दो जनों के खिलाफ पुलिस थानों में मामला भी दर्ज करवाया गया.

जालोर में बढ़ते संक्रमण के मामले

इसके अलावा अचानक कोरोना के एक साथ ज्यादा मामले सामने आने के चलते पहले सांचौर में 7 दिन का लॉकडाउन लगाया था. अब भीनमाल नगर पालिका के पूरे क्षेत्र में भी कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए 7 दिन का कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. इस संबंध में ईटीवी भारत की टीम ने जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता से खास बातचीत की.

इस दौरान जिला कलेक्टर गुप्ता ने बताया कि जालोर काफी लंबे समय तक ग्रीन जोन में था. लेकिन प्रवासियों के आने के बाद पहली बार कोरोना के 4 पॉजिटिव 6 मई को सामने आए थे. उसके बाद मई और जून में 29 हजार 837 जनों के सैंपल लिए गए. जिसमें से 299 कोरोना के पॉजिटिव मिले थे. इसके बाद जुलाई में करीबन 24 हजार लोगों के सैंपलिंग की गई, जिसमें 751 कोरोना संक्रमित मिले.

पढ़ें- भीनमाल के प्रसिद्ध मंदिरों-बावड़ियों का जल और रज भेजा जाएगा अयोध्या...

उन्होंने बताया कि प्रदेश में ऐसे आठ जिले है, जिसमें 50 हजार से ज्यादा सैंपल लेकर कोरोना की जांच की गई है. ज्यादा सैमलिंग के चलते कोरोना का पॉजिटिव आंकड़ा एक हजार के पार पहुंचा है. लेकिन उसी रफ्तार से स्थानीय संक्रमित लोग कोरोना को मात भी दे रहे है. जिले में अब तक 1,050 कोरोना के पॉजिटिव मामले है. जिसमें से 900 संक्रमित लोग ठीक होकर कोविड-19 केयर सेंटर से घर जा चुके है. जबकि 150 लोगों का अब भी चिकित्सीय देखभाल में उपचार किया जा रहा है.

सैंपलिंग में जिला 8वें स्थान पर

प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों की जांच को लेकर सैंपल लेने के आंकड़ों पर गौर करें तो अभी तक 50 हजार से ज्यादा सैंपलिंग करने वाले मात्र 8 जिले है. जिसमें 8वां नंबर जालोर का है. प्रदेश में सबसे ज्यादा जोधपुर जिले में 2 लाख 32 हजार 958, उसके बाद जयपुर में 1 लाख 66 हजार 851, कोटा में 92 हजार 803, पाली में 63 हजार 577, बीकानेर में 61 हजार 666, उदयपुर में 56 हजार 908, सीकर 53 हजार 085 और जालोर में 51 हजार 507 सैंपल लिए गए है.

कौन से उपखंड में कितने कोरोना के मामले

सायला में 231, आहोर में 217, सांचौर में 130, जसवंतपुरा में 128, भीनमाल में 105, जालोर ग्रामीण में 96, जालोर शहर में 55, रानीवाड़ा में 45, चितलवाना में 43 कोरोना के संक्रमित मामले हैं.

जालोर. जिले में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. जिस पर रोकथाम को लेकर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता को दो बार जिलेवासियों के लिए अपील भी जारी कर चुके हैं. इसको लेकर भी जागरूकता अभियान और अपील के बावजूद बड़ी लापरवाही नहीं रुकी तो जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए. इसके तहत जिले के चांदराई और सांचौर में कोविड-19 की गाइडलाइन की अवहेलना के करने के आरोप में दो जनों के खिलाफ पुलिस थानों में मामला भी दर्ज करवाया गया.

जालोर में बढ़ते संक्रमण के मामले

इसके अलावा अचानक कोरोना के एक साथ ज्यादा मामले सामने आने के चलते पहले सांचौर में 7 दिन का लॉकडाउन लगाया था. अब भीनमाल नगर पालिका के पूरे क्षेत्र में भी कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए 7 दिन का कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. इस संबंध में ईटीवी भारत की टीम ने जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता से खास बातचीत की.

इस दौरान जिला कलेक्टर गुप्ता ने बताया कि जालोर काफी लंबे समय तक ग्रीन जोन में था. लेकिन प्रवासियों के आने के बाद पहली बार कोरोना के 4 पॉजिटिव 6 मई को सामने आए थे. उसके बाद मई और जून में 29 हजार 837 जनों के सैंपल लिए गए. जिसमें से 299 कोरोना के पॉजिटिव मिले थे. इसके बाद जुलाई में करीबन 24 हजार लोगों के सैंपलिंग की गई, जिसमें 751 कोरोना संक्रमित मिले.

पढ़ें- भीनमाल के प्रसिद्ध मंदिरों-बावड़ियों का जल और रज भेजा जाएगा अयोध्या...

उन्होंने बताया कि प्रदेश में ऐसे आठ जिले है, जिसमें 50 हजार से ज्यादा सैंपल लेकर कोरोना की जांच की गई है. ज्यादा सैमलिंग के चलते कोरोना का पॉजिटिव आंकड़ा एक हजार के पार पहुंचा है. लेकिन उसी रफ्तार से स्थानीय संक्रमित लोग कोरोना को मात भी दे रहे है. जिले में अब तक 1,050 कोरोना के पॉजिटिव मामले है. जिसमें से 900 संक्रमित लोग ठीक होकर कोविड-19 केयर सेंटर से घर जा चुके है. जबकि 150 लोगों का अब भी चिकित्सीय देखभाल में उपचार किया जा रहा है.

सैंपलिंग में जिला 8वें स्थान पर

प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों की जांच को लेकर सैंपल लेने के आंकड़ों पर गौर करें तो अभी तक 50 हजार से ज्यादा सैंपलिंग करने वाले मात्र 8 जिले है. जिसमें 8वां नंबर जालोर का है. प्रदेश में सबसे ज्यादा जोधपुर जिले में 2 लाख 32 हजार 958, उसके बाद जयपुर में 1 लाख 66 हजार 851, कोटा में 92 हजार 803, पाली में 63 हजार 577, बीकानेर में 61 हजार 666, उदयपुर में 56 हजार 908, सीकर 53 हजार 085 और जालोर में 51 हजार 507 सैंपल लिए गए है.

कौन से उपखंड में कितने कोरोना के मामले

सायला में 231, आहोर में 217, सांचौर में 130, जसवंतपुरा में 128, भीनमाल में 105, जालोर ग्रामीण में 96, जालोर शहर में 55, रानीवाड़ा में 45, चितलवाना में 43 कोरोना के संक्रमित मामले हैं.

Last Updated : Jul 28, 2020, 9:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.