जालोर. भाद्राजून तहसील क्षेत्र के रामा गांव में एक युवक की दिनदहाड़े गोली मार हर हत्या कर दी गई (man murdered over road dispute). बताया जा रहा है कि दो दिन पूर्व हुए रास्ते के विवाद को लेकर दूसरे पक्ष ने बदला लेने के मकसद से युवक को मौत के घाट उतारा है (jalor murder case).
दरअसल दो दिन पहले ही मृतक श्रवण सिंह पुत्र नरबत सिंह और भीखाराम देवासी के बीच रास्ते को लेकर विवाद हुआ था. दोनों के बीच विवाद काफी बढ़ गया था, जिसके बाद श्रवण सिंह ने भीखाराम को गोली मारी और फरार हो गया. गोली लगने से भीखाराम की मौके पर मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपी के घर से पिस्टल बरामद कर ली है.
पढ़ें- Pali: खेत में सो रहे वृद्ध की हत्या, जैतारण पुलिस जांच में जुटी
घटनास्थल पर नोसरा, भाद्राजून, आहोर थानों की पुलिस और डीवाईएसपी हिम्मत चारण पहुंचे. पुलिस ने परिजन की समझाइश की. साथ ही आरोपी की तलाश में जगह-जगह दबिश दी जा रही है. पुलिस ने आरोपी के पिता नरबत को भी हिरासत में लिया गया है.