रानीवाड़ा (जालोर). जिले में चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं. करड़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक अंतर्राज्यीय चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह के निर्देशानुसार जिले में चोरी और नकबजनी की वारदातों का पर्दाफाश कर अपराधियों के खिलाफ गिरफ्तारी अभियान के तहत सांचौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह एवं रानीवाड़ा पुलिस उपाधीक्षक रतनलाल मेघवाल के सुपरविजन में करड़ा थानाधिकारी अवधेश सांदू के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई.
पढ़ें: ATM उखाड़ कर गाड़ी में डाल कर ले गए शातिर लुटेरे, CCTV में कैद हुई ये वारदात
गठित टीम की ओर से साइबर तकनीकी, आईटी सेल व वैज्ञानिक तरीके से लंबे समय से बाद फरार आरोपी कांटोल निवासी मांगाराम उर्फ मांगीलाल पुत्र भारताराम देवासी को दस्तयाब कर अनुसंधान व पूछताछ के लिए मुलजिम का पीसी रिमांड प्राप्त किया गया. आरोपी से नकबजनी और अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की गई तो इस दौरान आरोपी ने अपने साथियों के साथ सूने व बंद मकानों को रात्रि में निशाना बनाकर मकानों से नकदी और जेवरात चोरी करना अलग-अलग जगहों पर स्वीकार किया.
डोहा गुजरात, अरणाय, रूचियार, भादरड़ा, पीपली चौक, डुंगरी, लुणावास एवं धनजी का वाडा में वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है. आरोपी से माल मसरूका बरामदगी एवं अन्य वारदातों के खुलासे एवं अन्य साथियों के सम्बन्ध में गहनता से अनुसंधान जारी है. कार्रवाई में थानाधिकारी अवधेश सांदु के साथ हेड कांस्टेबल बाबुलाल, डुंगराराम, राजुराम, लाभूराम, कांस्टेबल भंवरलाल, किशनाराम, भरत कुमार, हनुमान, जगदीश, सांवलाराम, रमेशचन्द्र एवं रमेश कुमार शामिल रहे.