आहोर (जालोर). जिले के आहोर उपखंड में स्थित भाद्राजून ग्राम पंचायत की ओर से नवनिर्मित दो आंगनबाड़ी केन्द्रों का बुधवार को उद्घाटन किया गया. भाद्राजून ग्राम पंचायत अंतर्गत देवीनाड़ा स्कूल में एक आंगनवाड़ी और भाद्राजून ढाणी में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 217 और 207 के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन हुआ.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच कर्णवीर सिंह जोधा, अध्यक्ष भाद्राजून सरपंच संतोष कंवर, उपसरपंच भाद्राजून भंवर सिंह जोधा, ग्राम विकास अधिकारी निर्मल कुमार बामनिया, सभी वार्ड पंच और ग्रामवासी भाद्राजून की मौजूदगी में उद्घाटन किया गया.
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच कर्णवीरसिंह जोधा समेत दूसरे अतिथियों ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा, कि बच्चों का भविष्य संवारने और उन्हें कुपोषण से बचाने के लिए आंगनबाड़ी की सेविकाओं को कई तरह के प्रशिक्षण दिए जाने चाहिए.
पढ़ें: अलवर: प्रदेश सरकार के एक साल पूरे होने पर उच्च शिक्षा मंत्री ने बताई आगामी कार्य योजना
वहीं सरपंच संतोष कंवर ने 3 से 6 साल के बच्चे को आंगनबाड़ी केंद्र भेजने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया. उन्होंने केंद्र संचालन के दौरान बच्चों की देखभाल सही ढंग से करने, बच्चों के बीच मेन्यू के मुताबिक भोजन देने, कुपोषित बच्चे और बच्चियां, गर्भवती और बाल विकास परियोजना के नियम के मुताबिक पोषाहार का वितरण, नियमों का पालन करने पर जोर दिया. इस मौके पर शैतान सिंह राठौड़, कपाराम गर्ग, उम्मेद सिंह प्रधानाध्यापक देवीनाड़ा स्कूल, बीएलओ जसवंत सिंह, आंगनबाड़ी सहायिका कमलादेवी समेत ग्राम पंचायत के सभी वार्ड पंच, ग्रामवासी मौजूद रहे.