जालोर. जिले में एक साथ तीन प्रवासी कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिले में हड़कंप मचा हुआ है. हजारों की तादाद में आ रहे प्रवासियों को जिला प्रशासन ने होम क्वॉरेंटाइन किया है. ऐसे में बुधवार को कई प्रवासियों के घरों का औचक निरीक्षण करके प्रवासियों की ओर से क्वॉरेंटाइन के नियमों की पालना करने का सत्यापन किया गया. जिसमें कई जगहों पर प्रवासियों की ओर से नियमों को धता बताते हुए होम क्वॉरेंटाइन होने के बावजूद घरों से बाहर घूमते मिले.
जिसके बाद प्रशासन ने होम क्वॉरेंटाइन के नियमों की पालना नहीं करने वाले प्रवासियों को सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटरों में भेजा. जालोर उपखंड अधिकारी चंपालाल जीगनर ने बताया कि ग्राम रटूजा निवासी मुकन सिंह की ओर से होम क्वॉरेंटाइन के नियमों का उल्लंघन करने पर उसे डॉ. भीमराव अम्बेडकर छात्रावास एफसीआई जालोर में क्वॉरेंटाइन किया गया है.
उन्होंने बताया कि मुकनसिंह पिछले दिनों राजकोट से ग्राम रटूजा आया था. होम क्वॉरेंटाइन होने के बावजूद गांव में शराब पीकर उत्पात मचाते पाया गया था. जिसके बाद प्रवासी मुकन सिंह के खिलाफ पुलिस थाना जालोर में प्रकरण दर्ज करवाया गया है.
पढ़ें- कोरोना का कहर: कहीं ये छूट भारी ना पड़ जाए, जालोर में लगातार घर आ रहे श्रमिक
इसी प्रकार चितलवाना उपखण्ड अधिकारी मसिंगा राम ने बताया कि चितलवाना निवासी तनसुख लाल पुत्र मांगी लाल जोशी के घर औचक निरीक्षण करने पर सिवाड़ा गया होने के कारण और आकोली निवासी जगराम पुत्र मदरूपा राम कलबी के घर जाने पर उसकी ओर से भी क्वॉरेंटाइन नियमों का उलंघन करते हुए पाया जाने के बाद दोनों को चितलवाना के सरकारी स्कूल में बनाये गए संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा गया.