रानीवाड़ा (जालोर). जिले के रानीवाड़ा में हुए शनिवार की देर रात भीषण आंधी-तूफान और बारिश के चलते कस्बे का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. साथ ही चल रही तेज हवाओं के कारण कई घरों के छप्पर उड़ गए. वहीं, जगह-जगह कई पेड़ भी उखड़ कर रास्ते पर आ गिरे. इसके साथ ही कई जगह तार टूटने से बीती रात 9 बजे से ही रानीवाड़ा क्षेत्र के कई गांव में बिजली आपूर्ति ठप है.
बता दें कि रानीवाड़ा क्षेत्र में शनिवार की शाम में आए आंधी-तूफान ने ग्रामीण इलाकों को भी अपना निशाना बनाया और जमकर तबाही मचाई. इसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह पेड़ गिरे, जिसके चलते आवागमन भी बाधित हुआ.
पढ़ें- जालोरः प्रवासी मजदूरों को घर वापसी का इंतजार
बताया जा रहा है कि तूफान की गति इतनी तेज थी कि उसकी आवाज सुनकर लोग डर के मारे घर में दुबके रहे. इसमें करीब 12 से अधिक घर ध्वस्त हो गए. घर के छप्पर, टिन सेड के साथ ही बिजली के पोल और कई पेड़-पौधे उखड़ गए. तेज हवा के कारण खेतों में खड़ी बाजरा सहित कई अन्य फसल भी धराशायी हो गई है.
वहीं, दूसरी तरफ जगह-जगह सड़कों पर जलजमाव होने से आम लोगों का राह चलना दुश्वार हो गया है. तेज बारिश से कस्बे में जल जमाव हो गया और वज्रपात से किसानों के कुछ मवेशी भी मारे गए. दरअसल, शनिवार को करीब चार बजे से मौसम का मिजाज बिगड़ना शुरू हुआ था, जो कि देर-रात तक जारी रहा.