जालोर. जिले के शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार दिन के समय और गुरुवार की रात को हुई बेमौसम तेज गर्जना के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई. जिससे किसानों के खेतों में खड़ी अरंडी सहित अन्य फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है. लगातार दो दिन से रुक-रुक कर हो रही बेमौसम बारिश ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया.
किसानों ने बताया कि खेतों में कटी फसल जलमग्न हो गई और खड़ी फसल टूट कर खेतों में बिखर गई. खेतों में जगह-जगह पर पानी का भराव हो गया है. जिसके कारण किसान परेशान हो रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार गुजरात का कुछ हिस्सा चक्रवात महा तूफान की चपेट में आया था. जिसका असर गुजरात से सटे राजस्थान के जालोर के गांवों में हो रहा है. इसी कारण पिछले दो दिन से बारिश और ओलावृष्टि हो रही है. जिले के आहोर, सायला, बागोड़ा, भीनमाल, रानीवाड़ा, सांचोर और चितलवाना उपखण्ड क्षेत्र में फसलों को नुकसान हुआ है.
पढे़ं- आइंसटीन को चुनौती देने वाले महान गणितज्ञ 'वशिष्ठ नारायण सिंह' को राजकीय सम्मान के साथ विदाई
मौसम विभाग हुआ पूरी तरह फैल
जिले में बेमौसम बारिश और ओला गिरने की पूर्व में मौसम विभाग की ओर से किसानों को कोई सूचना नहीं दी गई. मौसम विभाग या प्रशासन ने भी किसी प्रकार का अलर्ट जारी नहीं किया. एक तरह मौसम विभाग इस बार पुर्वानुमान में पूरी तरह फेल नजर आया. किसानों का आरोप है पूर्व में उन्हें सूचना दी जाती तो शायद इतना भारी नुकसान नहीं होता.