ETV Bharat / state

जालोर: रानीवाड़ा क्षेत्र में जोरदार बारिश का दौर जारी, फसलों को मिला जीवनदान - राजस्थान न्यूज़

जालोर के रानीवाड़ा क्षेत्र के कई गांवों में गुरुवार सुबह से ही जोरदार बारिश का दौर जारी है. इससे फसलों को जीवनदान मिल गया है और किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. साथ ही बारिश की वजह से रानीवाड़ा और बडगांव कस्बे की सड़कों पर पानी भर गया है. इससे कई लोगों को भारी परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है.

Raniwara Jalore News, रानीवाड़ा में  बारिश
जालोर के रानीवाड़ा क्षेत्र में हुई जोरदार बारिश
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 9:16 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). जिले के रानीवाड़ा क्षेत्र के कई गांवों में गुरुवार सुबह से ही जोरदार बारिश का दौर जारी है. वहीं, अच्छी बारिश होने से रानीवाड़ा क्षेत्र में खत्म होने की कगार पर आ चुकी फसलों को जीवनदान मिल गया है. इससे किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. अच्छी बारिश होने से क्षेत्र में फसलों की पैदावार बेहतर होने की संभावना जताई जा रही है.

पढ़ें: बारांः अवैध बजरी खनन के दौरान बड़ा हादसा, खदान में दबने से 4 की मौत, 3 घायल

दूसरी ओर, गुरुवार को हुई बारिश की वजह से रानीवाड़ा और बडगांव कस्बे की सड़कों पर पानी भर गया है. पानी की निकासी नहीं होने के कारण व्यापारियों, राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, अच्छी बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम सुहावना हो गया है. बच्चे भी मानसून की इस बारिश का लुत्फ उठाते दिखाई दे रहे हैं.

पढ़ें: डूंगरपुर: तेज रफ्तार बोलेरो ने स्कूटी में मारी टक्कर, शिक्षिका की मौत

अचानक हुई तेज बारिश के बाद सड़कों पर पानी बह रहा है और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. क्षेत्र में हो रही बारिश को लेकर रानीवाड़ा एवं जसवंतपुरा का प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. वहीं, जल संसाधन विभाग के अनुसार गुरुवार को सुबह तक 24 घंटे में जालोर में 2 मिलीमीटर, सायला में 13 मिलीमीटर, भीनमाल में 1 मिलीमीटर और रानीवाड़ा में 5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

रानीवाड़ा (जालोर). जिले के रानीवाड़ा क्षेत्र के कई गांवों में गुरुवार सुबह से ही जोरदार बारिश का दौर जारी है. वहीं, अच्छी बारिश होने से रानीवाड़ा क्षेत्र में खत्म होने की कगार पर आ चुकी फसलों को जीवनदान मिल गया है. इससे किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. अच्छी बारिश होने से क्षेत्र में फसलों की पैदावार बेहतर होने की संभावना जताई जा रही है.

पढ़ें: बारांः अवैध बजरी खनन के दौरान बड़ा हादसा, खदान में दबने से 4 की मौत, 3 घायल

दूसरी ओर, गुरुवार को हुई बारिश की वजह से रानीवाड़ा और बडगांव कस्बे की सड़कों पर पानी भर गया है. पानी की निकासी नहीं होने के कारण व्यापारियों, राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, अच्छी बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम सुहावना हो गया है. बच्चे भी मानसून की इस बारिश का लुत्फ उठाते दिखाई दे रहे हैं.

पढ़ें: डूंगरपुर: तेज रफ्तार बोलेरो ने स्कूटी में मारी टक्कर, शिक्षिका की मौत

अचानक हुई तेज बारिश के बाद सड़कों पर पानी बह रहा है और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. क्षेत्र में हो रही बारिश को लेकर रानीवाड़ा एवं जसवंतपुरा का प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. वहीं, जल संसाधन विभाग के अनुसार गुरुवार को सुबह तक 24 घंटे में जालोर में 2 मिलीमीटर, सायला में 13 मिलीमीटर, भीनमाल में 1 मिलीमीटर और रानीवाड़ा में 5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.