भीनमाल (जालोर). जिले के भीनमाल इलाके में जीएसटी विभाग ने सहायक आयुक्त ओमप्रकाश विश्नोई के नेतृत्व में दो बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. राजसमंद मार्बल की पटियों से भरे ट्रेलर को सीज किया गया है. इसके साथ ही गंगानगर जिले से लाल ईंटों से भरकर आये ट्रकों पर कार्रवाई करते हुए टीम ने पेनल्टी कर वसूला है.
टैक्स चोरी के मामले में जीएसटी विभाग ने गाज गिराई है. लम्बे समय से इस तरह के मामले सामने आ रहे थे जिसको लेकर जीएसटी विभाग की ओर से कार्रवाई करते हुए 1 लाख 72 हजार की पेनल्टी वसूली है.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री शेखावत ने ट्वीट कर गहलोत सरकार पर साधा निशाना, सरकार की कार्यप्रणाली पर लगाया प्रश्नचिन्ह
मार्बल से भरा ट्रेलर जप्त-
जीएसटी विभाग की ओर से की गई कार्रवाई में 1 लाख 72 हजार की पेनल्टी के साथ राजसमंद से आये मार्बल से भरे ट्रेलर को जप्त किया है. बताया जा रहा है की विभाग को लंबे समय से टैक्स चोरी की शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद कार्रवाई की गई.