सांचौर(जालोर). प्रदेश में पहले ही सरकारी स्कूलों के खस्ता हालात हैं. जिसकी वजह से वहां पढ़ने वाल बच्चों को काफी परेशानी होती है. लेकिन जालोर के सांचौर उपखंड के राजकीय माध्यमिक विद्यालय जैलातरा के विद्यार्थियों को पढ़ने की नहीं स्कूल में पानी पीने की किल्लत है. जी हां, इस विद्यालय में बच्चों के पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं है. जिससे परेशान उन्हें स्कूल में पढ़ने से पहले पानी की व्यवस्था करनी पड़ती है.
बता दें कि विद्यालय में पेयजल के लिए टंकी तो बनी है, लेकिन इसमें पानी नहीं आ रहा है. इस विद्यालय में 350 से ज्यादा छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं. विद्यालय में विद्यार्थियों को खुद पेयजल की व्यवस्था करनी पड़ती है. ऐसे में वे पढ़ाई नहीं कर पाते हैं.
संस्था प्रधान छोगाराम विश्नोई ने बताया कि विद्यालय में टंकी बनी हुई है. लेकिन उसमें पानी नहीं आ रहा है. इस बारे में अधिकारियों को अवगत करवाया है, लेकिन समस्या का समाधान अभी तक नहीं हुआ है. विद्यालय में पेयजल की किल्लत के चलते कभी कभार अध्यापकों को स्वयं के खर्चे से पानी के टैंकर मंगवाने पड़ते है. जिससे विद्यार्थियों को पीने के लिए पानी मिलता है.
छात्र जबराराम ने बताया कि ढाणी में लगा हुआ हैंडपंप पिछले 6 माह से खराब पड़ा हुआ है. विद्यार्थियों को पीने के लिए पानी घर से लेकर आना पड़ता है. अध्यापक घनश्याम ने बताया कि इसको लेकर पंचायत प्रशासन व बीईईओ को अवगत कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.