आहोर (जालोर). इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण गुरुवार सुबह 8:04 बजे शुरू हुआ. भारत में ग्रहण काल करीब 2:52 घंटे तक रहा. 9:30 बजे मध्य काल के बाद ग्रहण 10:56 बजे खत्म हुआ. आहोर में भी प्रथम एजुकेशन सेंटर के विद्यार्थियों ने इसे सोलर फिल्टर के माध्यम से देखा.
इसके बाद सेंटर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया. जिसमें डेमो व मॉडल के माध्यम से छात्राओं और महिलाओं को सूर्य ग्रहण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. सभी सेंटरों पर इस सूर्य ग्रहण को विद्यार्थी महिलाओं व कम्युनिटी और स्टाफ के द्वारा सोलर फील्डर के माध्यम से देखा.
यह भी पढ़ें- जयपुर: शाहपुरा में प्रोफेसर के खिलाफ प्रदर्शन, संत के लिए कथित अशोभनीय टिप्पणी का आरोप
जानकारी के मुताबिक सूर्य ग्रहण के बाद कस्बे समेत आसपास के गांवों के ग्रामीणों ने दान-पुण्य किया. वहीं मंदिरों और कई स्थानों पर भजन-कीर्तन का आयोजन भी हुआ. ग्रहण का सूतक काल खत्म होने के बाद मंदिरों में शुद्धिकरण भी किया गया. स्थानीय पंडितों ने बताया कि ग्रहणकाल बीत जाने के बाद नदी या सरोवर स्नान के बाद दान करने का महात्म्य है.