रानीवाड़ा (जालोर). पंचायत समिति सरनाऊ की साधारण सभा की प्रथम बैठक गुरुवार को प्रधान शांति देवी विश्नोई की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में जालोर- सिरोही सांसद देवजी पटेल, रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल और विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार मौजूद रहे. इस दौरान विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार ने पंचायत समिति और पंचायतों का विकास के बारे में विगतवार जानकारी दी. जिसके बाद नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का परिचय और स्वागत कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
पढ़ें- जालोरः आहोर के कुआरड़ा गांव के तालाब में मिले सदियों पुराने सिक्के, पुरातत्व विभाग करेगा जांच
बता दें यह सरनाऊ पंचायत समिति की पहली बैठक थी. इसमें जनता के मूलभूत सुविधाओं के मुद्दे जनप्रतिनिधियों ने सभा के पटल पर रखे. जिसमें बिजली, पानी, सड़क मुख्य थे. बैठक में सांसद देवजी पटेल ने सभी जनप्रतिनिधियों का आभार प्रकट करते हुए पेयजल समस्या को लेकर नर्मदा डीआर प्रोजेक्ट से पुरानी रेगुलर पाइप लाइन, पुराने जीएलआर जो ट्यूबवेल से जोड़ने का प्रस्ताव लाया. विधायक नारायण सिंह देवल ने कहा कि नर्मदा पेयजल परियोजना की लाइन कई जगह से अवैध रूप से ताेड़कर पानी निकाला कर खेती के उपयोग में लाया जा रहा है.
पानी और सड़क की समस्या पर बोले जनप्रतिनिधि
सांकड़ से पंचायत समिति सदस्य राजूराम ने पानी की किल्लत को लेकर कहा कि गांव, ढाणियां में जो पाइप लाइन जोड़ी गई है वो घटिया होने के कारण लीकेज हो गई. उन्हाेंने अधिकारियों पर कमीशन लेने का आरोप लगाया. नेनोल सरपंच ने जलग्रहण कमेटी बनाये जाने की बात कही.
पंचायत समिति सदस्य बलवंत राणा ने कहा कि मोखातरा, सेवाड़ा, कोटड़ा, भाटीप जो रानीवाड़ा के अधीन है. हम अपनी समस्या किसको बताएं, यहां अधिकारी नहीं हैं. साथ ही उन्हाेंने इस समस्या को दुरुस्त करने की मांग की.