भीनमाल (जालोर). शहर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बालिका शिक्षा फाउण्डेशन के सहयोग से पिछले वर्ष बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिभाशाली छात्राओं को बसंत पंचमी के अवसर पर बालिकाओं को गार्गी और इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार मिले तो उनके चेहरे खुशी से चमक उठे. समारोह उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित हुआ. पुरस्कार लेने के लिए छात्राएं काफी उत्साह से अभिभावकों के साथ समारोह में पहुंची.
पढ़ें: अलवर: गार्गी एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन
इस मौके उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश ने कहा कि बेटियां देश व समाज का गौरव हैं. शिक्षा के क्षेत्र में कड़ी मेहनत कर आगे बढ़ रही है. इरादा मजबूत होता है तो सफलता जरूर मिलती है. लगातार मेहनत करने वाले कभी असफल नहीं होते. एसडीएम ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि एक शिक्षित बालिका दो घरों का नाम रोशन करती है. राज्य सरकार की गार्गी पुरस्कार वितरण योजना से बालिकाओं का हौंसला बढ़ता है. उन्होंने बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि आज भी जागरूकता के अभाव में ग्रामीण क्षेत्र में बालिका शिक्षा का प्रतिशत कम है. इसके लिए हमें जागरूक होना पडे़गा.
पढ़ें: अजमेर: ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर पेश, मानवता का संदेश दिया
इस दौरान प्रधान किरण भारतीय ने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है. गार्गी योजना द्वारा बालिकाओं का सम्मान एक अच्छी पहल है. बालिकाओं का सम्मान करने से उनका हौंसला बढ़ता है. समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होना जरूरी है. प्रधानाचार्या कीर्ति वाजपेयी ने कहा कि शिक्षित बालिकाओं से ही शिक्षित समाज का निर्माण होता है. शिक्षित परिवार ही प्रगति के पथ पर अग्रसर होता है. प्रतियोगिता के युग में बालिका शिक्षा जरूरी है. कार्यक्रम का संचालन बालिका शिक्षा प्राभरी भागीरथराम ने किया. इस मौके सीडीपीओ खंगार सिंह, अर्जुन सिंह, मालम सिंह, मंजुलता गोस्वामी, प्रधानाचार्य भगवाना राम, अमृत लाल, शैलेष कुमार और दुदाराम समेत कई लोग मौजूद रहे.
पुरस्कार पाकर चमक उठे चेहरे
कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश ने 5 बालिकाओं को इंदिरा प्रियदर्शिनी, 140 बालिकाओं को बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार और 116 को गार्गी पुरस्कार से सम्मानित किया. इस दौरान प्रमाण-पत्र मिला तो बेटियों के चेहरे खुशी से चमक उठे और एक-दूसरे के गले मिलकर बधाइयां दी.