ETV Bharat / state

गांवां री सरकार : जालोर में चौथे चरण में 94 ग्राम पंचायत में चुनाव, 1 फरवरी को मतदान - Jalore Panchayat Election

पंचायत चुनाव के चौथे चरण में जालोर की 94 ग्राम पंचायतों में चुनाव करवाये जाएंगे. 22 जनवरी को लोकसूचना जारी की जाएगी. 23 जनवरी को नामांकन, 24 को नाम वापसी और 1 फरवरी को चुनाव कराए जाएंगे. 2 फरवरी को उपसरपंच के चुनाव होंगे.

जालोर पंचायत चुनाव, Jalore Panchayat Election
1 फरवरी को चुनाव
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 9:00 AM IST

जालोर. प्रदेश में हो रहे पंचायतीराज चुनाव के चौथे चरण की घोषणा हो गई है. जिसमें जिले की 5 पंचायत समिति की 94 ग्राम पंचायत में चुनाव होंगे. इसका पूरा कार्यक्रम जारी किया गया है.

1 फरवरी को चुनाव

कलेक्टर महेंद्र कुमार सोनी ने बताया, कि राज्य निर्वाचन आयोग ने पहले तीन चरणों की घोषणा की थी. जिसमें भीनमाल और जसवंतपुरा पंचायत समिति की घोषणा नहीं हुई थी. जिसके बाद चुनाव आयोग ने चौथे चरण की औपचारिक घोषणा की. जिसमें जिले के सांचोर पंचायत समिति की 2 ग्राम पंचायत, चितलवाना की 9 पंचायत, सरनाऊ पंचायत समिति की 10 ग्राम पंचायत, भीनमाल में 43 पंचायत और जसवंतपुरा में 30 ग्राम पंचायतों में चुनाव होंगे.

आपको बात दें, कि इसके लिए 22 जनवरी को कलेक्टर की ओर से लोकसूचना जारी की जाएगी. 23 जनवरी को 94 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित राजीव गांधी भवन में सुबह 10.30 से शाम 4.30 तक नामांकन भरे जाएंगे. 24 जनवरी को नामांकन की जांच की जाएगी. वहीं 3 बजे तक नाम वापसी का समय रहेगा. इसके बाद 1 फरवरी को सुबह 8 बजे से लेकर 5 बजे तक चुनाव होंगे. चुनाव समाप्ति के बाद मतगणना होगी. 2 फरवरी को उपसरपंच के चुनाव होंगे.

94 ग्राम पंचायतों में सरपंच, 1022 वार्ड पंच के होंगे चुनाव

सांचोर पंचायत समिति की बिजरोल खेड़ा और भादरुणा और भीनमाल पंचायत समिति की बागोड़ा, बाली, भागलभीम, भागल सेफ्टा, भालनी, बोरटा, चैनपुरा, दांतीवास, दासपा, धुम्बड़िया, डूंगरवा, जैरण, जैसावास, जेतू, जुंजाणी, कालेटी, कावतरा, खोखा, कोरा, कोटकास्ता, कूका, लाखनी, लूणावास, मोरसीम, निम्बावास, नोहरा, फागोतरा, पुनासा, राह, रंगाला, राऊता, रोपसी, सरथला, सेवड़ी, सोबड़ावास, थोबाऊ, वाड़ा भड़वी, वाडा, नया ग्राम और 471 वार्डों, सरनाऊ पंचायत समिति सरनाऊ, कूड़ा, पांचला, दांता, गुंदाऊ, सेडिया, सांकड़, दुगावा, सुरावा, लाछीवाड में सरपंच और 96 वार्ड पंच व चितलवाना पंचायत समिति में खिरोड़ी, आकोली, रणोदर, हाड़ेचा, डावल, गुड़ाहेमा, डऊकिया व साऊ की ढाणी, परावा, सिवाड़ा व इन पंचायतों में 101 वार्ड पंच के चुनाव होंगे.

निर्भया केस : दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी, 22 जन. को फांसी

वहीं तपुरा पंचायत समिति में गजापुरा, जोडवाड़ा, तवाव, खानपुर, भरुडी, मुड़तरा सिली, थुर, चांदूर, पुनकल्ला, बुगांव, डोरडा, कलापुरा, धानसा, सेरणा, मोदरा, बासड़ा धनजी, तातोल, मांडोली, सोमता, रामसीन व सिकवाड़ा में सरपंच पद के लिए व 326 वार्ड पंच के चुनाव करवाये जाएंगे.

जालोर. प्रदेश में हो रहे पंचायतीराज चुनाव के चौथे चरण की घोषणा हो गई है. जिसमें जिले की 5 पंचायत समिति की 94 ग्राम पंचायत में चुनाव होंगे. इसका पूरा कार्यक्रम जारी किया गया है.

1 फरवरी को चुनाव

कलेक्टर महेंद्र कुमार सोनी ने बताया, कि राज्य निर्वाचन आयोग ने पहले तीन चरणों की घोषणा की थी. जिसमें भीनमाल और जसवंतपुरा पंचायत समिति की घोषणा नहीं हुई थी. जिसके बाद चुनाव आयोग ने चौथे चरण की औपचारिक घोषणा की. जिसमें जिले के सांचोर पंचायत समिति की 2 ग्राम पंचायत, चितलवाना की 9 पंचायत, सरनाऊ पंचायत समिति की 10 ग्राम पंचायत, भीनमाल में 43 पंचायत और जसवंतपुरा में 30 ग्राम पंचायतों में चुनाव होंगे.

आपको बात दें, कि इसके लिए 22 जनवरी को कलेक्टर की ओर से लोकसूचना जारी की जाएगी. 23 जनवरी को 94 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित राजीव गांधी भवन में सुबह 10.30 से शाम 4.30 तक नामांकन भरे जाएंगे. 24 जनवरी को नामांकन की जांच की जाएगी. वहीं 3 बजे तक नाम वापसी का समय रहेगा. इसके बाद 1 फरवरी को सुबह 8 बजे से लेकर 5 बजे तक चुनाव होंगे. चुनाव समाप्ति के बाद मतगणना होगी. 2 फरवरी को उपसरपंच के चुनाव होंगे.

94 ग्राम पंचायतों में सरपंच, 1022 वार्ड पंच के होंगे चुनाव

सांचोर पंचायत समिति की बिजरोल खेड़ा और भादरुणा और भीनमाल पंचायत समिति की बागोड़ा, बाली, भागलभीम, भागल सेफ्टा, भालनी, बोरटा, चैनपुरा, दांतीवास, दासपा, धुम्बड़िया, डूंगरवा, जैरण, जैसावास, जेतू, जुंजाणी, कालेटी, कावतरा, खोखा, कोरा, कोटकास्ता, कूका, लाखनी, लूणावास, मोरसीम, निम्बावास, नोहरा, फागोतरा, पुनासा, राह, रंगाला, राऊता, रोपसी, सरथला, सेवड़ी, सोबड़ावास, थोबाऊ, वाड़ा भड़वी, वाडा, नया ग्राम और 471 वार्डों, सरनाऊ पंचायत समिति सरनाऊ, कूड़ा, पांचला, दांता, गुंदाऊ, सेडिया, सांकड़, दुगावा, सुरावा, लाछीवाड में सरपंच और 96 वार्ड पंच व चितलवाना पंचायत समिति में खिरोड़ी, आकोली, रणोदर, हाड़ेचा, डावल, गुड़ाहेमा, डऊकिया व साऊ की ढाणी, परावा, सिवाड़ा व इन पंचायतों में 101 वार्ड पंच के चुनाव होंगे.

निर्भया केस : दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी, 22 जन. को फांसी

वहीं तपुरा पंचायत समिति में गजापुरा, जोडवाड़ा, तवाव, खानपुर, भरुडी, मुड़तरा सिली, थुर, चांदूर, पुनकल्ला, बुगांव, डोरडा, कलापुरा, धानसा, सेरणा, मोदरा, बासड़ा धनजी, तातोल, मांडोली, सोमता, रामसीन व सिकवाड़ा में सरपंच पद के लिए व 326 वार्ड पंच के चुनाव करवाये जाएंगे.

Intro:राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी चतुर्थ चरण में जिले में 94 ग्राम पंचायतों में चुनाव करवाये जाएंगे। जिसकी 22 जनवरी को लोकसूचना जारी की जाएगी। 23 को नामांकन, 24 को नाम वापसी व 1 फरवरी को चुनाव करवाये जाएंगे। 2 फरवरी को उपसरपंच के चुनाव होंगे।


Body:पंचायतीराज चुनाव के चौथे चरण की 22 जनवरी को लोकसूचना व 1 फरवरी को होगा मतदान
जालोर
प्रदेश में हो रहे पंचायतीराज चुनाव के चौथे चरण की घोषणा हो गई। जिसमें जिले की 5 पंचायत समिति की 94 ग्राम पंचायत में चुनाव होंगे। जिसका पूरा कार्यक्रम जारी किया गया। कलेक्टर महेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग ने पहले तीन चरणों की घोषणा की थी। जिसमें भीनमाल व जसवंतपुरा पंचायत समिति की घोषणा नहीं हुई थी। जिसके बाद चुनाव आयोग ने चौथे चरण की औपचारिक घोषणा की। जिसमें जिले के सांचोर पंचायत समिति की 2 ग्राम पँचायत, चितलवाना की 9 पंचायत, सरनाऊ पंचायत समिति की 10 ग्राम पंचायत, भीनमाल में 43 पंचायत व जसवंतपुरा में 30 ग्राम पंचायतों में चुनाव होंगे। इसके लिए 22 जनवरी को कलेक्टर द्वारा लोकसूचना जारी की जायेगी। उसके बाद 23 जनवरी को इन 94 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित राजीव गांधी भवन में सवेरे 10.30 से 4.30 तक नामांकन भरे जाएंगे। 24 जनवरी को प्रस्तुत नामांकन की जांच की जाएगी। वहीं 3 बजे तक नाम वापसी का समय रहेगा। इसके बाद 1 फरवरी को सुबह 8 बजे से लेकर 5 बजे चुनाव व चुनाव समाप्ति के बाद मतगणना होगी। 2 फरवरी को उप सरपंच के चुनाव होंगे।
94 ग्राम पंचायतों में सरपंच व 1022 वार्ड पंच के होंगे चुनाव
सांचोर पंचायत समिति की बिजरोल खेड़ा व भादरुणा व भीनमाल पंचायत समिति की बागोड़ा, बाली, भागलभीम, भागल सेफ्टा, भालनी, बोरटा, चैनपुरा, दांतीवास, दासपा, धुम्बड़िया, डूंगरवा, जैरण, जैसावास, जेतू, जुंजाणी, कालेटी, कावतरा, खोखा, कोरा, कोटकास्ता, कूका, लाखनी, लूणावास, मोरसीम, निम्बावास, नोहरा, फागोतरा, पुनासा, राह, रंगाला, राऊता, रोपसी, सरथला, सेवड़ी, सोबड़ावास, थोबाऊ, वाड़ा भड़वी, वाडा नया ग्राम व 471 वार्डो, सरनाऊ पंचायत समिति सरनाऊ, कूड़ा, पांचला, दांता, गुंदाऊ, सेडिया, सांकड़, दुगावा, सुरावा, लाछीवाड में सरपंच व 96 वार्ड पंच व चितलवाना पंचायत समिति में खिरोड़ी, आकोली, रणोदर, हाड़ेचा, डावल, गुड़ाहेमा, डऊकिया व साऊ की ढाणी, परावा, सिवाड़ा व इन पंचायतों में 101 वार्ड पंच के चुनाव होंगे। जसवंतपुरा पंचायत समिति में गजापुरा, जोडवाड़ा, तवाव, खानपुर, भरुडी, मुड़तरा सिली, थुर, चांदूर, पुनकल्ला, बुगांव, डोरडा, कलापुरा, धानसा, सेरणा, मोदरा, बासड़ा धनजी, तातोल, मांडोली, सोमता, रामसीन व सिकवाड़ा में सरपंच पद के लिए व 326 वार्ड पंच के चुनाव करवाये जाएंगे।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.